TRENDING TAGS :
Chandauli News: पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए होगा आंदोलन,पूर्वांचल शक्ति संगठन ने भरी हुंकार
Chandauli News: पूर्वांचल राज्य के गठन की रूपरेखा बनने लगी और अब पूर्वांचल राज्य बनाने के लिए पूर्वांचल शक्ति संगठन हुंकार भरने लगा है।
Chandauli News: चंदौली जनपद से पूर्वांचल राज्य के गठन की रूपरेखा बनने लगी और अब पूर्वांचल राज्य बनाने के लिए पूर्वांचल शक्ति संगठन हुंकार भरने लगा है। अन्य पड़ोसी जनपदों का आंकड़ा देते हुए नए पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग के साथ काशी को राजधानी बनाने की भी मांग कर रहे हैं।आपको बता दे कि चंदौली से पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर,पूर्वांचल शक्ति संगठन ने एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए गठन के लिए हुंकार भरी है।
संगठन के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने अलग पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 2011 की जनगणना में लगभग 24 करोड़ हो चुकी है। पूर्वांचल के चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर और वाराणसी जैसे कई जिले विकास में पिछड़े हुए हैं। उन्होंने काशी को प्रस्तावित राज्य की राजधानी बनाने का सुझाव दिया।
संगठन के अनुसार, पूर्वांचल में रोजगार की कमी के कारण लोगों को अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ता है। अलग राज्य बनने से सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास तेज होगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
पूर्वांचल शक्ति संगठन के अध्यक्ष ने पिछली सरकारों पर पूर्वांचल के साथ अन्याय का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अलग राज्य की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में संगठन के संरक्षक राजेश द्विवेदी, जिला प्रभारी रजनीकांत पांडेय, अजय पाठक, सत्येंद्र उपाध्याय और नरेंद्र तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!