TRENDING TAGS :
Chandauli News: दबंग सफारी सवारों ने सड़क पर किया हंगामा, SI से मारपीट में तीन गए जेल
Chandauli News: सफारी सवार युवकों ने अपनी गाड़ी को सड़क के बीचों बीच खड़ा कर दिया था, जिससे यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया था। जब उप निरीक्षक प्रमोद शुक्ला ने युवकों से गाड़ी हटाने को कहा, तो वे उनसे उलझ गए और बहस करने लगे।
दबंग सफारी सवारों ने सड़क पर किया हंगामा, SI से मारपीट में तीन गए जेल (Photo- Social Media)
Chandauli News: बबुरी थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सफारी गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने एक टेम्पो चालक के साथ मामूली बात पर मारपीट शुरू कर दी। घटना नहर पुलिया के पास हुई, जहां दोनों वाहनों के आपस में छू जाने के कारण विवाद बढ़ गया। सूचना मिलते ही गश्त कर रहे बबुरी थाने के उप निरीक्षक प्रमोद शुक्ला और कांस्टेबल संदीप यादव तुरंत मौके पर पहुंचे।
सड़क पर दबंगई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफारी सवार युवकों ने अपनी गाड़ी को सड़क के बीचोंबीच खड़ा कर दिया था, जिससे यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया था। जब उप निरीक्षक प्रमोद शुक्ला ने युवकों से गाड़ी हटाने को कहा, तो वे उनसे उलझ गए और बहस करने लगे। इसी बीच, मौका पाकर टेम्पो चालक वहां से भाग निकला।
पुलिस पर हमला
टेम्पो चालक को भागता देख सफारी सवार युवक और भी उत्तेजित हो गए और उप निरीक्षक से उलझ पड़े। उन्होंने टेम्पो चालक को भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस झड़प में उप निरीक्षक प्रमोद शुक्ला के कंधे पर चोट भी आई।
तत्काल कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। दबंगई और कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में बबुरी पुलिस ने दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आज, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वीरेंद्र सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह, आशीष कुमार सिंह पुत्र काशीनाथ सिंह और अवनीश सिंह पुत्र विमल सिंह के रूप में हुई है, जो सभी बबुरी थाना क्षेत्र के गढ़वा उत्तरी और बबुरी गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 121(1), 121(2), 132, 191(2), 221, 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!