TRENDING TAGS :
Chandauli News: SDM दिव्या ओझा ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, महिलाओं में सेल्फी लेने की मची होड़
Chandauli News: छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं एसडीएम दिव्या ओझा, महिलाओं संग ली सेल्फी, व्रतियों से आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की।
SDM दिव्या ओझा ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, महिलाओं में सेल्फी लेने की मची होड़ (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली जनपद में छठ पूजा में श्रद्धा और आस्था का माहौल देखते ही बन रहा है। इसी क्रम में रविवार को सदर एसडीएम दिव्या ओझा ने सैयदराजा नगर पंचायत तालाब, मुख्यालय तालाब सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर की गई साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और रोशनी की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।इस दौरान घाट पूजन के लिए आई महिलाओं में SDM के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी देखा गया।SDM ने व्रती महिलाओं का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और वेदी पूजन भी किया।
एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और घाटों पर हर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान व्रती महिलाओं ने एसडीएम दिव्या ओझा का गर्मजोशी से स्वागत किया। घाट पर मौजूद महिलाओं और श्रद्धालुओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। दिव्या ओझा ने भी मुस्कुराते हुए सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जिससे माहौल बेहद आत्मीय और प्रेरणादायक बन गया।
एसडीएम ने छठ व्रतियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घाट पर पहुंचकर पूजा कर रही महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिससे सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। उन्होंने छठ मैया की पूजा-अर्चना की और छठ बेदी पर दीप जलाकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



