TRENDING TAGS :
Chandauli News: छठ पूजा में गंगा घाट पर पुख्ता सुरक्षा के लिए एसडीएम और सीओ ने किया निरीक्षण
Chandauli News: छठ पूजा के लिए चंदौली के गंगा घाटों पर एसडीएम और सीओ ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
छठ पूजा में गंगा घाट पर पुख्ता सुरक्षा के लिए एसडीएम और सीओ ने किया निरीक्षण (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा के उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ आधा दर्जन गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इनमें महुजी, जिगना, दवनपुरा, विरासराय और गंगा धाम आश्रम महुजी घाट शामिल थे। अधिकारियों ने इन घाटों पर साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान छठ पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।घाटों पर ड्रोन कैमरे व पुलिस की निगरानी होगी।
उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि छठ पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, जल के अंदर बैरिकेडिंग, लाउडस्पीकर और चेंजिंग रूम सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात
तीन दिवसीय पर्व को देखते हुए, घाटों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात कर समय-समय पर सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
सकलडीहा की सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि घाटों पर पुलिस को पूरी तरह से पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। डाला छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर धानापुर बीडीओ विजय कुमार और धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



