TRENDING TAGS :
Chandauli News: गंगा कटान रोकने में भ्रष्टाचार का आरोप, सड़क गंगा में समाई
Chandauli News: चंदौली में गंगा कटान रोकने के कार्य में लापरवाही का आरोप, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सरकार और प्रशासन पर लगाया धन बंदरबांट का गंभीर आरोप।
गंगा कटान रोकने में भ्रष्टाचार का आरोप, सड़क गंगा में समाई (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली के निवासी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू आमजन की शिकायत पर गुरुवार को महुजी गांव के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गांव में गंगा कटान से हुई क्षति को देखा और इसके लिए शासन-प्रशासन व सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार व सरकारी धन के बंदरबांट जैसा गंभीर आरोप लगाया। कहा कि एक माह पूर्व जो सड़क अस्तित्व में थी वह गंगा कटान को रोकने के लिए किए जा रहे कार्य के गलत डिजाइन के कारण गंगा में समा चुकी है। अब गांव के किनारे घरों को कटान से खतरा है।
डिजाइन गलत होने के कारण कटान और तेज हो गई
उन्होंने कहा कि जनपद में गंगा कटान की समस्या से निजात दिलाते के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया और पदयात्रा कर सत्ता-शासन को जगाने का काम किया। इसके बाद सरकार ने कटान से रोकथाम के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए, जिससे जगह-जगह काम हुए। लेकिन कटान रोकने के लिए पत्थर लगाने का जो काम किया जा रहा है उसकी डिजाइन गलत होने के कारण कटान और भी तेज हो गयी है। जब कुछ दिनों पहले इसकी शिकायत की गई तो जिलाधिकारी ने सर्वे करने का काम किया, लेकिन वह महुजी न आकर सर्वे करने के लिए गुरैनी चले गए।
मामला संज्ञान में आने के विभाग के मंत्री का भी दौरा हुआ, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि सत्ता पक्ष के स्थानीय विधायक के दबाव के कारण वह भी महुजी नहीं गए, बल्कि और दूर नरौली गांव पहुंचकर निरीक्षण की कोरमपूर्ति कर चले गए। अब एक पखवारा पूर्व महुजी गांव की सड़क गंगा कटान की चपेट में आकर ढह चुकी है। इसके बाद अपने घर व गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडराता देख ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की तो आनन-फानन में ठेकेदार द्वारा कटान से हुए नुकसान पर लीपापोती किया जा रहा है।
सरकारी धन का बंदरबांट
वर्तमान में ठेकेदार द्वारा बोरे में बालू भरकर कटान रोकने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि जब 10 करोड़ के पत्थर गंगा कटान को नहीं रोक पाए तो मामूली बालू भरी बोरियां भला कटान कैसे रोकेगी। लिहाजा जिला प्रशासन अपने दायित्वों व जिम्मेदारियों को समझे और प्रकरण की जांच कर कटान को रोकने के लिए समुचित प्रबंध करे। साथ ही सरकारी धन का बंदरबांट करने वाले ठेकेदार व सफेदपोश नेताओं के खिलाफ भी कार्यवाही करें, ताकि जनता को गंगा कटान जैसी विभीषिका से राहत मिल सके, अन्यथा जनता के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!