TRENDING TAGS :
Chandauli News: लोक आस्था के महापर्व छठ हेतु नौगढ़ के घाटों पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा
Chandauli News: चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने घाटों का निरीक्षण कर स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
Chandauli News
Chandauli News: लोक आस्था के महान पर्व छठ की आगमन वेला में, जहाँ एक ओर प्रकृति भी अपनी अनुपम छटा बिखेर रही है, वहीं दूसरी ओर चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खण्ड में प्रशासनिक अमला तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। सूर्योपासना के इस पावन अनुष्ठान के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु, शुक्रवार को देर रात खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने स्वयं सभी प्रमुख छठ घाटों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने इस महापर्व की महत्ता को समझते हुए संबंधित अधिकारियों को घाटों की साज-सज्जा, स्वच्छता तथा सुरक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिए कड़े निर्देश दिए। उनका स्पष्ट मत था कि इस पर्व से जुड़ी लोकभावना की पवित्रता को अक्षुण्ण रखना प्रशासन का परम दायित्व है।
घाटों के सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा पर विशेष बल
निरीक्षण के दौरान, खण्ड विकास अधिकारी ने विशेष रूप से घाटों की सफाई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने तथा जलस्तर की गहन जाँच सुनिश्चित करने का आदेश दिया। चूँकि छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है, इसलिए किसी भी प्रकार की चूक अक्षम्य होगी। उन्होंने प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने और संवेदनशील क्षेत्रों में सघन बैरिकेडिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। फिसलन की आशंका वाले किनारों पर बालू बिछाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
सुरक्षा एवं यातायात की सुदृढ़ योजना
इस महत्वपूर्ण अवसर पर, प्रशासनिक और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार उर्फ दीपक गुप्ता,एडीओ (आईएसबी) अनिल कुमार सिंह, एपीओ सुरेंद्र कुमार, अस्थायी प्रभारी एडीओ पंचायत संदीप प्रताप सिंह तथा नौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव शामिल थे। खंड विकास अधिकारी ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छठ पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने के साथ- साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं की आपातकालीन सहायता हेतु चिकित्सा टीमों की तैनाती और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया।
पवित्रता और सुगमता ही प्रशासन का संकल्प
खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने अपने वक्तव्य में पुनः दोहराया कि छठ पर्व इस क्षेत्र की अद्वितीय आस्था और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। इसलिए, प्रशासन की यह नैतिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी है कि व्रतियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम्य वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि यह पावन अनुष्ठान निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके और लोक आस्था का यह पर्व अपनी गरिमा के अनुरूप हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



