Chandauli News: मोबाइल को लेकर किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम,पुलिस खोज में जुटी

Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र के सरौली गांव की किशोरी नहीं ने चचेरी बहन से मोबाइल लेने के लिए झगड़ा करके ऐसा खौफनाक कदम उठाया की परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है,मारुखपुर चौकी के समीप तीरगांवा पुल से मंगलवार को 16 वर्षीया नेहा यादव ने गंगा में छलांग लिया ।

Ashvini Mishra
Published on: 29 July 2025 7:00 PM IST
Chandauli News: मोबाइल को लेकर किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम,पुलिस खोज में जुटी
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सरौली गांव की किशोरी नहीं ने चचेरी बहन से मोबाइल लेने के लिए झगड़ा करके ऐसा खौफनाक कदम उठाया की परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है,मारुखपुर चौकी के समीप तीरगांवा पुल से मंगलवार को 16 वर्षीया नेहा यादव ने गंगा में छलांग लिया । तीरगांवा पुल पर यह मंजर देख राहगीर चिल्लाने लगे । सूचना पर पहुँची बलुआ पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू किया । मामला दो बहनों में मोबाइल देखने को लेकर बहस बताया जा रहा है । हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।

आपको बता दे कि बलुआ थाना के सरौली गांव के रहने वाली नेहा यादव जटाधारी इंटर कालेज में ग्यारहवीं की छात्रा है । उसके पिता रमोज यादव और माता का निधन बहुत पहले हो चुका है । इनका जीविकोपार्जन इनकी बुआ विनोदा देवी द्वारा किया जा रहा था । एक छोटा भाई दस वर्षीय राजा यादव के साथ नेहा रहती है । मंगलवार को चचेरी बहन निधि से मोबाइल को लेकर किसी बात को लेकर बहस हो गयी । जिससे नाराज होकर नेहा ने तीरगांवा पुल पर साइकिल से पहुँची । सायकिल पुल पर खड़ा कर गंगा में छलांग लगा लिया । छलांग लगाते हुए कुछ लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुँचे मारूफपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने प्राइवेट गोताखोरों को लेकर नाव से युवती की तलाश जारी है । बुआ विनोदा देवी,भाई राजा का रोकर बुरा हाल रहा । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि युवती की तलाश किया जा रहा है । चचेरी बहन से मोबाइल को लेकर बहस होने पर नेहा ने यह कदम उठाया है ।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!