Chandauli News: बारात में डांस करते-करते ही बाराती की थम गई सांस, मातम में बदलीं खुशियां

Chandauli News: द्वार पूजा के दौरान विश्वेश्वरपुर गांव पुर के निवासी रमेश यादव भी डीजे पर बज रहे गाने के थाप को नहीं सह पाए और डांस करने लगे, इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया और वह गिर गए।

Ashvini Mishra
Published on: 10 May 2025 12:14 PM IST
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मटियरा (विशेश्वरपुर) गांव से बारात धारापुर थाना क्षेत्र के बूढ़ेपुर गांव में गई थी कि द्वार पूजा के दौरान विश्वेश्वरपुर गांव पुर के निवासी रमेश यादव भी डीजे पर बज रहे गाने के थाप को नहीं सह पाए और डांस करने लगे, इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया और वह गिर गए। आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि कर दिया। जिसके बाद बारात की खुशियां मातम में बदल गई।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मटियार विशेश्वरपुर गांव से बारात धूमधाम से निकली थी और बारात धानापुर थाना क्षेत्र के बूढ़ेपुर गांव में जब पहुंची तो द्वार पूजा कार्यक्रम के दौरान डीजे पर फिल्मी गाना बज रहा था और इस पर विश्वेश्वर पुर गांव के निवासी रमेश यादव को भी नहीं रहा गया और बारातियों के साथ वह भी डांस करने लगे इसी दौरान उनको चक्कर आ गया और नाचने के दौरान वह गिर पड़े, तत्काल बारात के लोगों द्वारा उन्हें उठाकर चहनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उनको मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद बारात की खुशियां मातम में बदल गई और आगे का कार्य किसी तरह संपन्न कराया गया।

मौत की सूचना परिवार में हुई तो कोहराम मच गया

मृतक के एक पुत्री की शादी हो चुकी है लेकिन दो पुत्र अभी पढ़ाई करते हैं। मृतक मुंबई में रहकर ही नौकरी करते थे कुछ दिनों से गांव में आकर रहने लगे हैं। इस घटना की चर्चा जोरों पर हो रही है कि नाचते नाचते ही रमेश यादव की सांसे थम गई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story