TRENDING TAGS :
Chandauli News: कंदवा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित डंपर ने ली महिला की जान
Chandauli News: तेतरी देवी अपने घर के बाहर सड़क के किनारे किसी काम में व्यस्त थीं। इसी दौरान, गिट्टी से लदा एक डंपर तेज गति से आते हुए अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। यहां घर के बाहर सड़क किनारे काम कर रहीं 52 वर्षीय तेतरी देवी एक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गईं। गिट्टी से लदा डंपर अचानक पलट गया और तेतरी देवी उसके नीचे दब गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेतरी देवी अपने घर के बाहर सड़क के किनारे किसी काम में व्यस्त थीं। इसी दौरान, गिट्टी से लदा एक डंपर तेज गति से आते हुए अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर सीधे तेतरी देवी के ऊपर गिर पड़ा, जिससे उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला।
मदद के लिए चीख-पुकार, घंटों बाद निकाला गया शव
हादसे के बाद स्थानीय लोग चीख-पुकार मचाते हुए तुरंत घटनास्थल पर एकत्र हो गए। महिला को डंपर के नीचे से निकालने के लिए ग्रामीणों ने घंटों तक मशक्कत की। भारी मात्रा में गिट्टी होने के कारण बचाव कार्य में काफी समय लगा। अंततः ग्रामीणों ने मिलकर गिट्टी हटाई और तेतरी देवी का शव बाहर निकाला।
परिवार में मचा हाहाकार, मुआवजे की मांग
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतका के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, जिससे वे इस दुख की घड़ी में कुछ राहत पा सकें।घटना की सूचना मिलते ही कंदवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने डंपर को भी कब्जे में लेकर मामले की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge