TRENDING TAGS :
Chandauli News: लड़की देखी जुबान फिसली, चला ऑपरेशन मजनू का हंटर मच गया हड़कंप, 200 से अधिक नप गए
Chandauli News: अक्सर मनचले किस्म के युवक बाजारों तथा स्कूल के चट्टी चौराहा पर छींटाकसी करते हुए घूमते हैं जिनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। उसी का परिणाम रहा की कुल 220 शोहदों को चिन्हित कर उनके ऊपर कारवाई की गई।
महिला पुलिस कर्मियों और एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने मनचलों व शोहदों के विरूद्ध चलाया विशेष मजनू अभियान (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली के थानों पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों व जनपदीय एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने सादे वस्त्रों में मनचलों व शोहदों के विरूद्ध चलाया विशेष मजनू अभियान। सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व लडकियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 220 मनचलों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस की गोपनीय कार्यवाही से शोहदों में हड़कंप मच गया।
थानों की महिला पुलिसकर्मियों व जनपदीय एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा सादे वस्त्र में बस,आटो स्टैण्ड, मंदिरों, बाजारों, प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मनचलों पर चेकिंग कर कार्यवाही की गयी।
मनचलों के विरूद्ध चला विशेष चेकिंग अभियान
विशेष चेकिंग अभियान के दौरान महिलाओं और बलिकाओं को जागरूक करने के साथ बेवजह घूमने वाले शोहदों, मनचलों को कड़ी चेतावनी देने के साथ 212 शोहदों, मनचलों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही अन्तर्गत धारा 126/135 बीएनएसएस तथा सकलडीहा से 02 व थाना मुगलसराय से 06 सहित कुल 08 अभियुक्तों के विरुद्ध 296 BNSS में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
220 शोहदों को चिन्हित किया गया
अक्सर मनचले किस्म के युवक बाजारों तथा स्कूल के चट्टी चौराहा पर छींटाकसी करते हुए घूमते हैं जिनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। उसी का परिणाम रहा की कुल 220 शोहदों को चिन्हित कर उनके ऊपर कारवाई की गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!