Chitrakoot News: कमिश्नर ने दिए आदेश, निर्माण देरी पर ब्लैकलिस्ट

Chitrakoot News: चित्रकूट में कमिश्नर अजीत कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा की, कहा– निर्माण देरी पर संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट करें, तालाब-जमीन से अतिक्रमण हटाएं।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 25 Aug 2025 7:43 PM IST (Updated on: 25 Aug 2025 8:31 PM IST)
Chitrakoot: Commissioner Warns Delay, Orders Blacklisting
X

Chitrakoot: Commissioner Warns Delay, Orders Blacklisting

Chitrakoot News: जिले के नोडल आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा के बाद कमिश्नर ने गेस्ट हाउस में डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ अमृतपाल कौर व एसडीएम सदर पूजा साहू के साथ विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की। कहा कि धर्मनगरी चित्रकूट में जो भी विकास कार्य मंद गति से चल रहे है, उनमें तेजी लाई जाए। शासन की मंशा के अनुरुप सभी अधिकारी काम करें।

उन्होंने कहा कि तालाब व सरकारी जमीनों को खाली कराने के लिए अभियान चलाया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं हुई है, उनका अभियान चलाकर कराया जाए। बड़े निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए सख्ती बरती जाए। समय से निर्माण न कराने वाली कार्यदाई संस्थाओं को ब्लैकलिस्टेड किया जाए। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में सरकारी जमीन पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मऊ कस्बे से महिला घाट पुल तक बनने वाली सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है, इसका समय बीत चुका है। लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है, इसमें कार्रवाई होनी चाहिए।


डीएम ने कमिश्नर को भरोसा दिया कि वह इसकी जांच कराकर कार्यदाई संस्था को ब्लैकलिस्टेड कराएंगे। कमिश्नर ने पटेल तिराहा से देवांगना तक मार्ग के हो रहे चौड़ीकरण की जानकारी ली। कहा कि इसमें कई महीने से काम चल रहा है। लेकिन कार्य की गति धीमी होने की वजह से कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इसमें तेजी लाई जाए। सीडीओ से कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना संचालित की गई है। जिसमें नाबालिक बच्चों को लाभान्वित किया जाना है। योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसके लिए कैंप लगाकर पात्र बच्चों का चिन्हांकन कराएं। चिन्हित बच्चों को योजना का लाभ दिलाया जाए।

पीएम सूर्य घर योजना में समय से लक्ष्य पूरा करें अधिकारी

कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम व एसपी की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा कि पीएम सूर्य घर योजना में लक्ष्य पूरा कराएं। शादी अनुदान योजना में कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। जिस विभाग का ए ग्रेड है, वह बनाए रखें। जिनका बी व सी ग्रेड है, वह सुधार कराएं। एसपी अरुण कुमार सिंह अवगत कराया कि इस समय एक गांव से दूसरे गांव में लोग रात में जाने से डरते है। थाना व पुलिस चौकी को अलर्ट कर दिया गया है कि वह लोग भ्रमणसील होकर सतर्क रहें। कमिश्नर ने पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि सड़कों का प्राथमिकता के साथ कार्य कराएं। जल जीवन मिशन में जो सड़क खुद गई है, उसको सही करें। समझौते के मुताबिक कंपनियां काम कराएं। एडीएम नमामि गंगे से कहा कि चिन्हित ग्राम पंचायतों में पानी पहुंचना चाहिए। अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि बिजली के बिल क्यों ज्यादा आते हैं। जिस पर बताया गया कि मीटर चेंजिंग के समय कभी-कभी आ जाते हैं, जिसको सही कराया गया है। इस दौरान सीडीओ अमृतपाल कौर, जेडीसी अरविंद कुमार, सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, डीडीओ सत्यराम यादव, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीपीआरओ इंद्रनारायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!