Chitrakoot News: चित्रकूट पहुंचे बारा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, बोले – तपोभूमि के उपेक्षित धार्मिक स्थलों और आश्रमों का विकास होना जरूरी

Chitrakoot News: पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार यहां के विकास को प्राथमिकता दे रही है। लेकिन सरकार की मंशा अभी धरातल में पूरी तरह नहीं उतरी है। इसके पीछे सरकारी मशीनरी की सुस्ती नजर आती है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 23 Aug 2025 3:28 PM IST (Updated on: 23 Aug 2025 3:54 PM IST)
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News

Chitrakoot News: भादौं माह की शनिचरी अमावस्या में भगवान कामदनाथ के दरबार पहुंचे प्रयागराज जिले की बारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भाजपा नेता उदयभान करवरिया ने धर्मनगरी चित्रकूट के बेहतर विकास पर जोर दिया। कहा कि प्रदेश सरकार यहां के विकास को प्राथमिकता दे रही है। लेकिन सरकार की मंशा अभी धरातल में पूरी तरह नहीं उतरी है। इसके पीछे सरकारी मशीनरी की सुस्ती नजर आती है।

पूर्व विधायक एक दिन पहले शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने भगवान कामदनाथ के दर्शन कर धर्मनगरी के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। सियाराम कुटीर पहुंचकर राष्ट्रऋषि नाना जी देखमुख को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कहा कि चित्रकूट भगवान राम की तपोभूमि है। यहां पर प्रभु श्रीराम ने अपने वनवासकाल का सर्वाधिक समय ऋषि-मुनियों के बीच रहकर बिताया है। यह ऋषि-मुनियों की तपोस्थली है। यहां के कण-कण में प्रभु श्रीराम का वास है। चित्रकूट कोई मामूली स्थान नहीं है। इसका महत्व पूरे विश्व में है।


चित्रकूट को विश्व स्तरीय पर्यटन का केन्द्र बनाने के प्रयास

यही वजह है कि हर अमावस्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते है। कहा कि प्रदेश सरकार चित्रकूट को विश्व स्तरीय पर्यटन का केन्द्र बनाने के प्रयास में है। मुख्यमंत्री प्राथमिकता के साथ यहां का विकास करा रहे है। लेकिन धरातल में उस हिसाब से विकास नजर नहीं आया है। इसके पीछे कहीं न कहीं सरकारी मशीनरी की सुस्ती झलक रही है। यहां के जनप्रतिनिधियों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यूपी-एमपी के चित्रकूट क्षेत्र में कई पौराणिक और धार्मिक स्थल है। जिनमें बड़े-बड़े ऋषि-मुनियों ने साधना-तपस्या की है। यह स्थल अभी विकास में पीछे है।

यूपी क्षेत्र में मार्केण्डेय आश्रम, तुलसी जल प्रपात, अमरावती आश्रम, राघव जलप्रपात, ऋषियन आश्रम, बरहा कोटरा, परानूबाबा, लौरी किला, मड़फा दुर्ग, सोमनाथ मंदिर चर आदि स्थल धार्मिक के साथ ही पर्यटन का केन्द्र बन सकते है। इनमें आने-जाने की सुविधा के साथ ही पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरुरत है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्र, मोहित मिश्र, हीरो मिश्र, एमपी जायसवाल, अंजनी शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!