Siddharthnagar News: श्रावण मास में पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बऊरहवा बाबा मंदिर में किया जलाभिषेक, क्षेत्र की खुशहाली की कामना

Siddharthnagar News: मंदिर पहुंचने पर स्थानीय श्रद्धालुओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया।

Intejar Haider
Published on: 21 July 2025 2:28 PM IST (Updated on: 21 July 2025 3:11 PM IST)
Siddharthnagar News:  श्रावण मास में पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बऊरहवा बाबा मंदिर में किया जलाभिषेक, क्षेत्र की खुशहाली की कामना
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: श्रावण मास के पावन अवसर पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने सोमवार को खुनियांव ब्लॉक स्थित प्राचीन बऊरहवा बाबा मंदिर पहुंचकर विधिवत जलाभिषेक किया और भगवान शिव का पूजन-अर्चन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। द्विवेदी ने मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और श्रद्धालुओं के साथ भक्ति-भाव से शिव स्तुति की। मंदिर पहुंचने पर स्थानीय श्रद्धालुओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया।

उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित है और इस माह में की गई शिव भक्ति से मनोवांछित फल प्राप्त होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि धर्म और संस्कृति के साथ जुड़ाव बनाए रखते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लें।डॉ. द्विवेदी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बल मिलता है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का विकास और सौंदर्यीकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

इस धार्मिक अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान विजय तिवारी, विजय प्रजापति, सोमनाथ प्रजापति, रंगीलाल सोनी, विनय त्रिपाठी, राम उग्रह अग्रहरि, धर्मेंद्र मौर्या सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना कर श्रावण मास में पुण्य अर्जन किया और क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!