TRENDING TAGS :
chitrakoot News: दीपावली मेला ड्यूटी को लेकर आयुक्त, डीएम और एसपी ने की ब्रीफिंग
chitrakoot News: चित्रकूट में दीपावली मेले को लेकर आयुक्त, डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पुलिस बल को ब्रीफ किया।
दीपावली मेला ड्यूटी को लेकर आयुक्त, डीएम और एसपी ने की ब्रीफिंग (photo: social media )
Chitrakoot News:आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा अजीत कुमार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा राजेश एस, डीएम शिवशरणप्पा जी.एन. व एसपी अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में दीपावली अमावस्या मेला ड्यूटी में लगे जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।
ब्रीफिंग में उपस्थित समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचें। ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। ड्यूटी के दौरान सभी श्रद्धालुओं से नम्रतापूर्वक व्यवहार किया जाएगा।
आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा अजीत कुमार ने सभी को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु डीआईजी, डीएम व एसपी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। विरोधी तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
ड्यूटी चार्ट के अनुसार कार्य करें
पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिनकी जहां ड्यूटी लगी है, वे अपने प्वाइंट पर सतर्क दृष्टि रखें और ड्यूटी चार्ट के अनुसार कार्य करें। जिन रूट से वाहनों का आना-जाना है, वे पार्किंग स्थल तक ही जाएंगे।
डीएम ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गत वर्ष की भांति इस बार भी दीपावली मेला आप लोगों के सहयोग से सकुशल संपन्न कराना है। मेला की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। जो श्रद्धालु पैदल आते हैं, उन रास्तों पर प्रकाश, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय व रैन बसेरा की व्यवस्था ग्राम प्रधानों व नगर पालिका के माध्यम से कराई गई है। वहाँ अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हैं। मध्यप्रदेश के अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित किया गया है।
बिना किसी विघ्न-बाधा के शांतिपूर्वक संपन्न हो
एसपी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व बिना किसी विघ्न-बाधा के शांतिपूर्वक संपन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स यह सुनिश्चित करें कि वाहनों के रूट अनुसार ही प्रवेश दिया जाए और उन्हें चिह्नित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराया जाए। मेला क्षेत्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहें।
पूरे मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए 08 जोन व 22 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा निम्नलिखित बल की तैनाती की गई है:
17 पुलिस क्षेत्राधिकारी
22 थाना प्रभारी निरीक्षक
35 निरीक्षक
258 उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस)
13 महिला उपनिरीक्षक
892 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल
124 महिला कांस्टेबल
12 उपनिरीक्षक (यातायात)
88 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल (यातायात)
03 पीएसी कंपनियां
05 उपनिरीक्षक (एलआईयू)
37 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल (एलआईयू)
03 क्रेन, 03 एसचेक टीम, 02 डॉग स्क्वायड
05 फायर टेंडर, 02 फ्लड पीएसी
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी राजापुर राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली, क्षेत्राधिकारी कार्यालय यामीन अहमद व मेला ड्यूटी में लगे समस्त जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल उपस्थित रहे।
पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण
डीएम शिवशरणप्पा जी.एन. व एसपी अरुण कुमार सिंह ने आज दीपावली मेला की व्यवस्थाओं को लेकर तीर्थ क्षेत्र रामघाट व परिक्रमा मार्ग सहित विभिन्न पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण किया।
डीएम ने रामघाट, परिक्रमा मार्ग, पार्किंग स्थल आदि स्थानों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देशित किया गया कि रामघाट व परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। परिक्रमा मार्ग पर कोई भी दुकानदार अतिक्रमण न करे। पार्किंग स्थलों पर बैनर लगाए जाएं। कारपेट की स्थिति ठीक रहे। मेला कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरे सतत संचालन में रहें।
अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया गया कि नदी के पानी को और खोला जाए। पर्यटन विभाग की ओर से रामघाट पर लगाई गई टीनशेड के नीचे अवैध दुकानों को हटाया जाए। पार्किंग स्थलों पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। चौपड़ा तालाब परिक्रमा मार्ग की भी सफाई कराई जाए। चाय की दुकानों पर छोटे सिलेंडर हटवाए जाएं। जलेबी वाली गली में बाहर गैस सिलेंडर व भट्टी लगाकर काम करने वालों को भी हटाया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, अपर उप जिलाधिकारी अजय यादव, सौरभ यादव, अधिशासी अभियंता सिंचाई एस.के. प्रसाद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव, सभासद अरुण कुमार त्रिपाठी उर्फ जुग्गू भइया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!