TRENDING TAGS :
Pratapgarh: DM एवं SP ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत शहर के विभिन्न चौराहों का किया निरीक्षण
Pratapgarh News: दीपावली पर झांसी डीएम-एसपी का बाजारों में पैदल निरीक्षण, सुरक्षा व सफाई को लेकर दिए अहम निर्देश
डीएम एवं एसपी ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत शहर के विभिन्न चौराहों का किया निरीक्षण (photo: social media )
Pratapgarh News: आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने आज जनपद के प्रमुख चौराहों और बाजारों का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बाजारों में बढ़ती भीड़, यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान डीएम ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए वस्तुओं की उपलब्धता और मूल्य की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली पर्व के दौरान बाजारों में स्वच्छता, यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिक बिना असुविधा के त्योहार की खरीदारी कर सकें।
पुलिस बल की तैनाती
डीएम ने पुलिस अधिकारियों को व्यापारियों और उपभोक्ताओं की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा संवेदनशील चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी बल दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि दीपावली के मौके पर जनपद में शांति, सौहार्द्र और सुरक्षित माहौल बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
डीएम ने पटाखा दुकानों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि वहां फायर सेफ्टी व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र, खुला स्थान, और भीड़ नियंत्रण जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को टाला जा सके।
निरीक्षण के दौरान भंगवा चुंगी, चौक घंटाघर, सराफा मार्केट, पंजाबी मार्केट आदि क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!