TRENDING TAGS :
दीपावली से भाई दूज तक यूपी में हाई अलर्ट! DGP राजीव कृष्णा ने जारी किए कड़े निर्देश, बाजारों से लेकर सोशल मीडिया तक होगी निगरानी
उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज को लेकर राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों में बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
UP DGP Rajeev Krishna Issues High Alert for Diwali 2025 Strict Security
UP News: उत्तर प्रदेश में दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भैयादूज जैसे त्योहारों पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए डीजीपी राजीव कृष्ण ने बड़ा एक्शन प्लान जारी किया है। उन्होंने एडीजी, पुलिस आयुक्त, आईजी, डीआईजी, एसएसपी और सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिया है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। सर्राफा बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न सिर्फ वर्दीधारी बल्कि सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने के साथ ही पीएसी और पुलिस बल को लगातार फुट पेट्रोलिंग पर रखने का आदेश दिया गया है ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
संवेदनशील इलाकों और सोशल मीडिया पर खास निगरानी
डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों, पूर्व में विवादित इलाकों और धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता रखी जाए। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक या सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट्स की सघन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी पोस्ट का तत्काल खंडन करते हुए दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, जिलेवार हॉटस्पॉट और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी करने, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता जांचने और सभी थानों पर त्योहार रजिस्टर व रजिस्टर नंबर-8 का अध्ययन करने का भी आदेश दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि हर छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू रखें।
पटाखों, आतिशबाजी और विस्फोटक पदार्थों पर सख्त नियंत्रण
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि दीपावली के दौरान आतिशबाजी निर्माण, भंडारण और विक्रय में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीमा से अधिक पटाखों का भंडारण, अवैध आतिशबाजी या बिना लाइसेंस बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पटाखा विक्रेताओं की दुकानों को रिहायशी क्षेत्र से दूर लगाया जाए और उनके पास आवश्यक अग्निशमन उपकरण मौजूद हों। अग्निशमन विभाग को 24x7 अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि विस्फोटक सामग्री की चेकिंग एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी और फायर विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ की जाए और जांच में स्निफर डॉग्स व बीडीडीएस टीम का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए।
घाटों, जुलूसों और सार्वजनिक स्थानों पर पुख्ता इंतजाम
डीजीपी ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, घाट, पार्क, मल्टीप्लेक्स और बाजारों में सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था रहे। गोवर्धन पूजा और भैयादूज पर भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल, बैरिकेडिंग और जल पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्थानीय गोताखोरों, फ्लडलाइट और अल्टरनेट लाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था पर भी खास जोर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी जुलूस या शोभायात्रा को बिना पूर्ण सुरक्षा प्रबंध के अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस, पीएसी और होमगार्ड्स की ड्यूटी से पहले वरिष्ठ अधिकारी खुद ब्रिफिंग और डी-ब्रिफिंग करें। डीजीपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान जनता को सुरक्षित माहौल देना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है, और इसके लिए पुलिस की हर इकाई को 'सतर्क, सक्रिय और सख्त' रहना होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!