Chitrakoot News: गरीब हिंदू परिवारों को मतांतरण के लिए दबाव, विहिप ने मिशनरियों को पकड़ा

Chitrakoot News: गरीब हिंदू परिवारों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 31 Aug 2025 8:37 PM IST
Poor Hindu families pressured for evacuation, VHP arrests missionaries
X

 गरीब हिंदू परिवारों को मतांतरण के लिए दबाव, विहिप ने मिशनरियों को पकड़ा (Photo- Newstrack)

Chitrakoot News: चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी गांव में रविवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। आरोप है कि कुछ ईसाई मिशनरियां गरीब हिंदू परिवारों को आर्थिक मदद और रोजगार का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रही थीं।

विहिप पदाधिकारी मौके पर पहुंचे

विहिप पदाधिकारियों को पिछले एक साल से सूचना मिल रही थी कि गांव में गुपचुप तरीके से मतांतरण की कोशिश हो रही है। रविवार को ग्रामीणों से सूचना मिलते ही विहिप प्रखंड अध्यक्ष मुकेश वाजपेई अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। घर के बाहर बड़ी संख्या में जूते-चप्पल देखकर शक गहराया और अंदर दबिश दी गई।

दर्जनों लोग मौजूद, कुछ फरार

विहिप कार्यकर्ताओं के अनुसार, बंद कमरे में प्रार्थना सभा चल रही थी, जहां देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गरीब परिवारों को बहकाया जा रहा था। प्रलोभन के तौर पर राशन और नौकरी देने का वादा भी किया गया। दबिश के दौरान कई लोग पीछे से भाग निकले, जबकि करीब दो दर्जन से अधिक लोग मौके पर पकड़े गए।

पुलिस को सौंपे गए लोग

विहिप ने पुलिस को सूचना दी। मऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए लोगों को अपने साथ ले गई। विहिप पदाधिकारियों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने अहिरी गांव निवासी फूलचंद्र, राजकुमार पटवा (रामनगर), बाबूलाल (अर्जुनपुर खंडेहा) और संतलाल (कौशांबी) के खिलाफ धारा 299 बीएनएस और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जांच में जुटी पुलिस

प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!