Chitrakoot News: भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों का तेरहवीं बहिष्कार का ऐलान

Chitrakoot: पुलिस ने अब तक एक ही आरोपित को गिरफ्तार किया। जबकि भाजपा से जुड़े पदाधिकारी नहीं पकड़े गए।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 29 Aug 2025 6:34 PM IST
Chitrakoot News: भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों का तेरहवीं बहिष्कार का ऐलान
X

भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों का तेरहवीं बहिष्कार का ऐलान  (photo: social media )

Chitrakoot News: भाजपा नेताओं की धमकियों से परेशान होकर खुदकुशी करने वाली महिला के परिजनों ने स्पष्ट रुप से पुलिस प्रशासन को आगाह किया है कि अगर जल्द ही नामजद आरोपितों को गिरफ्तारी नहीं किया गया तो वह लोग तेरहवीं संस्कार का बहिष्कार कर देंगे। क्योंकि पुलिस का ढुलमुल रवैया उनको पूरी तरह साफ दिखने लगा है।

मानिकपुर कस्बे में किराए का कमरा लेकर चर निवासी प्रदीप मिश्रा की पत्नी ममता मिश्रा रह रही थी। एक मामले में भाजपा नेताओ ने ममता को धमकाया तो उसने परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अब तक केवल एक ही आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि भाजपा से जुड़े दोनो पदाधिकारी नहीं पकड़े गए है।

मृतका के परिजनों से मुलाकात की

शुक्रवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास मिश्रा हीरो के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता चर गांव पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की। घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस प्रशासन से नामजद आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से मृतका के पति प्रदीप मिश्रा को 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई।

इस दौरान जिला महामंत्री मोहित मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक ओझा, समाजसेवी संतोष शुक्ला, अभय मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, नीतीश शुक्ला, अजीत मिश्रा, देवकीनंदन पांडेय, आदित्य तिवारी, अंजनी शुक्ला, दीपक तिवारी, शिवम त्रिपाठी, राकेश द्विवेदी, प्रवीण त्रिपाठी, श्रीकांत पांडेय, आशीष पांडेय, हर्ष तिवारी, दीपक द्विवेदी, प्रदीप शुक्ला आदि लोग शामिल रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!