Chitrakoot News: चित्रकूट में बदमाशों का खौफ जारी, घर के बाहर सो रही वृद्धा पर चाकू से जानलेवा हमला

Chitrakoot News: चित्रकूट के बरवार गांव में घर के बाहर सो रही वृद्धा पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्धा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 24 Aug 2025 10:19 AM IST (Updated on: 24 Aug 2025 10:22 AM IST)
Chitrakoot News: चित्रकूट में बदमाशों का खौफ जारी, घर के बाहर सो रही वृद्धा पर चाकू से जानलेवा हमला
X

Chitrakoot News

Chitrakoot News: जिले के कई गांवों में बदमाशों की मौजूदगी को लेकर दहशत फैली हुई है। लोग अपने घरों की सुरक्षा के लिए रात में जगने को मजबूर हैं। कई गांवों में ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ा भी है, लेकिन पुलिस इसे सिर्फ अफवाह मान रही है।​रविवार तड़के मऊ थाना क्षेत्र के बरवार गांव में एक 65 वर्षीय महिला, तेरसिया, जब अपने घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रही थीं, तब कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

बदमाशों ने शायद उन्हें जगाकर घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर उन पर कई वार किए।​तेरसिया के चीखने-चिल्लाने पर उनके परिजन और पड़ोसी बाहर आए, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। परिजनों ने देखा कि तेरसिया खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी थीं। उन्हें तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।

​घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की पीआरवी 112 टीम मौके पर पहुंची और मऊ के प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली। इस हमले के बाद इलाके में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक दर्जन बदमाश लगातार इलाके में घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस इसे अफवाह बता रही है।​प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वृद्धा के पारिवारिक देवर कैलाश कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमों को हमलावरों की तलाश में लगाया गया है और मामले की जांच जारी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!