TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चित्रकूट में मंडलायुक्त ने खाद केंद्रों व अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
Chitrakoot News: चित्रकूट में मंडलायुक्त अजीत कुमार ने खाद केंद्र, सीएचसी व विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश।
चित्रकूट में मंडलायुक्त ने खाद केंद्रों व अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण (photo: social media )
Chitrakoot News: आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा अजीत कुमार ने बुधवार को विकासखंड कर्वी में विभिन्न विभागीय व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवरामपुर, सहकारी खाद केंद्र, एवं प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर में व्यस्थाएं देखी। सीएचसी में सभी चिकित्सक उपस्थित पाए गए।
आयुक्त ने वार्डों में भर्ती मरीजों से संवाद कर उपचार व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, मरीज पंजीकरण, ब्लड परीक्षण, एक्स-रे सेवा एवं सीसीटीवी प्रणाली की स्थिति संतोषजनक पाई गई। यहां पेयजल व शौचालय व्यवस्था अक्रियाशील मिली। जिस पर आयुक्त ने अधीक्षक को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। कहा कि वीएचएनडी कैम्पों का नियमित आयोजन सुनिश्चित किया जाए। चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ समय से उपस्थित रहे,मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं, एक्स-रे मशीन सदैव क्रियाशील रखी जाए, किसी भी मरीज को अनावश्यक रूप से रेफर न किया जाए, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण समय से हो, अस्पताल परिसर में नियमित स्वच्छता व पेयजल की व्यवस्था बनी रहे।
खाद केंद्र शिवरामपुर का निरीक्षण
इसके बाद आयुक्त ने बी पैक्स सहकारी खाद केंद्र शिवरामपुर का निरीक्षण किया। केंद्र के बाहर लगभग 20 किसान लाइन में प्रतीक्षारत पाए गए। केंद्र प्रभारी जगन्नाथ ने बताया कि केंद्र पर 200 बैग खाद उपलब्ध है। लेकिन उनके पास दो अन्य केंद्रों का अतिरिक्त प्रभार भी है। जिसके कारण सभी स्थानों पर एक साथ उपस्थिति संभव नहीं हो पाती।
आयुक्त ने सहायक निबंधक, सहकारिता को निर्देशित किया कि केंद्र को नियमित व सुचारू रूप से संचालित कराया जाए। जिससे किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयुक्त ने प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर का निरीक्षण किया। जहां सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। निर्देशित किया कि अध्यापक समय पर विद्यालय में उपस्थित रहें। बच्चों के पठन-पाठन का कार्य को सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाया जाए। मिड-डे मील का भोजन रोस्टर के अनुसार ताजा व पौष्टिक रूप से तैयार किया जाए। विद्यालय में नियमित पेयजल व स्वच्छता बनी रहे।
शिक्षा की गुणवत्ता पर फीडबैक प्राप्त किया
पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय दिया जाए। प्रत्येक माह बच्चों के अभिभावकों से शिक्षा की गुणवत्ता पर फीडबैक प्राप्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की प्रत्येक योजना व सेवा का लाभ जन-जन तक समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से पहंुचे। स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा जनहित, स्वच्छ प्रशासन और सेवा भावना पर आधारित है। प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को कर्तव्यनिष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना चाहिए, ताकि नागरिकों का विश्वास शासन प्रणाली पर और सुदृढ़ हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!