Chitrakoot News: गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं- अमृतपाल कौर

Chitrakoot News: मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने खरसेड़ा गांव की गौशाला में पहुंचकर गोवर्धन पूजा की, गौवंशों की सेवा को बताया सर्वोच्च धर्म।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 23 Oct 2025 8:13 PM IST
There is no greater service than cow service - Amritpal Kaur
X

गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं- अमृतपाल कौर (Photo- Newstrack)

Chitrakoot News: चित्रकूट। “गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं” — यह संदेश मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अमृतपाल कौर ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर ग्राम पंचायत खरसेड़ा में दिया। उन्होंने कहा कि गौवंशों की सेवा और संरक्षण भारतीय संस्कृति की आत्मा है।

गोवर्धन पूजा के अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर ने पहाड़ी विकासखंड के खरसेड़ा गांव की गौशाला पहुंचकर विधि-विधानपूर्वक गौमाता की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गौशाला में रह रहे गौवंशों को गुड़, गेहूं पुड़ी और हरा चारा खिलाया। उन्होंने गौशाला की साफ-सफाई, पशुओं के भरण-पोषण, पानी और चिकित्सा व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में पहुंचे खंड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पांडेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत भूपेंद्र द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस.के. पांडेय, ग्राम प्रधान लवदीप शुक्ला और सचिव आशीष सिंह ने सीडीओ का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। ग्राम प्रधान लवदीप शुक्ला ने बताया कि गौशाला में नियमित रूप से हरा चारा, गुड़ और फल खिलाकर गौ सेवा की जा रही है।


सीडीओ ने कहा कि गौवंशों की सेवा मानवता की सर्वोत्तम भावना है और समाज में हर व्यक्ति को इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी गौशालाओं में पशुओं की देखभाल और खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

कार्यक्रम में डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. संजय सिंह, प्रधानपति कुलदीप पटेल, मेहरबान प्रताप, प्रधान दिनेश कुमार तौरा, डॉ. रमेश कुमार और पशुधन प्रसार अधिकारियों सहित पशु चिकित्सालय पहाड़ी की पूरी टीम मौजूद रही।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!