TRENDING TAGS :
CM योगी ने निभाया ‘अभिभावक धर्म’! गोवर्धन पूजा पर किया मासूम का ‘अन्नप्राशन’, वीडियो वायरल
CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोसेवा और पूजा के बाद मंदिर में मासूम का अन्नप्राशन संस्कार अपने हाथों से किया।
CM Yogi Annaprashan
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में ‘अभिभावक धर्म’ का निर्वहन किया। सीएम योगी ने गोसेवा और पूजा के बाद मंदिर में मासूम का अन्नप्राशन संस्कार अपने हाथों से किया। छोटे से बच्चे को अन्न खिलाने की रस्म करते समय सीएम योगी का ‘वात्सल्य रूप’ एक बार फिर सबके सामने आया। सख्त प्रशासक की छवि वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह रूप मठ की परंपराओं और सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
हिंदू धर्म में एक शिशु का ’अन्नप्राशन’ संस्कार महत्वपूर्ण रस्म होती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवर्धन पूजा के अवसर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और फिर नन्हे शिशु को खीर का पहला कौर खिलाकर उसका अन्नप्राशन किया। मुख्यमंत्री ने नन्हे शिशु को अपनी गोदम में लेकर उसके माथे पर तिलक लगाया और फिर उसे खीर के रूप में अन्न का पहला कौर खिलाया। सीएम योगी ने बच्चे को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
सीएम योगी के आत्मीय भाव ने मोहा मन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वात्सल्य प्रेम और शिशु के अन्नप्राशन संस्कार के इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद सभी लोगों का मन भर आया। गोरखनाथ मंदिर में गोवर्धन पूजा हर साल बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोवर्धन पूजा के अवसर पर पूजा और फिर गोसेवा करते हैं। इस बार में मुख्यमंत्री ने मंदिर की गोशाला में गायों को विशेष भोजन भी कराया और उनकी पूजा-अर्चना की। यह नजारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आध्यात्मिक जीवन की झलक पेश करता है, जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ सूबे के सख्त मुखिया का दायित्व निभाते हैं, वहीं दूसरी तरफ मठ की परंपराओं का निर्वहन भी पूरी आस्था के साथ करते हैं।
भारतीय गौवंश ही की समृद्धि का आधारः सीएम योगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपोत्सव के पंचदिवसीय महापर्वों की श्रृंखला में गोवर्धन पूजा का अहम स्थान है। गोवर्धन पूजा भारत की कृषि प्रधान व्यवस्था का प्रतीक है। उन्होंने गोवर्धन पूजा की प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा भारत जैसे कृषि प्रधान देश में गौ और गौवंश का महत्व का प्रतीक है। यह मेरा सौभाग्य है कि आज गौ पूजन और गौ सेवा करने का अवसर मिला। भारत की समृद्धि का आधार भारतीय गौवंश ही हैं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश में गोवर्धन योजना के अंतर्गत गाय के गोबर से बायो कंपोस्ट और इथेनॉल बनाने के जो अभिनव कार्यक्रम प्रारंभ हुए हैं। यह गौवंश के संवर्धन और उनके संरक्षण में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!