झूठ-अफवाहों से लड़ने के लिए कांग्रेस का टैलेंट हंट कार्यक्रम, पांच चरणों में खोजे जाएंगे प्रवक्ता...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिशंकर गुप्ता ने अभियान के उद्देश्य को स्पष्ट किया।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 30 Oct 2025 7:33 PM IST
झूठ-अफवाहों से लड़ने के लिए कांग्रेस का टैलेंट हंट कार्यक्रम, पांच चरणों में खोजे जाएंगे प्रवक्ता...
X

Lucknow News: कांग्रेस देश में प्रवक्ता, पैनलिस्ट, रिसर्च कोऑर्डिनेटर और पब्लिसिटी कोऑर्डिनेटर जैसे पदों के लिए बेहतर प्रतिभाओं की तलाश हेतु टैलेंट हंट प्रोग्राम आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश में आयोजित कराने की जिम्मेदारी सांसद सप्तागिरी उलाका और दिल्ली के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता को सौंपी गई है। ये लोग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहयोग से पूरे प्रदेश में टैलेंट हंट प्रोग्राम का संचालन करेंगे।

भाजपा के झूठ का मुकाबला लक्ष्य

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिशंकर गुप्ता ने अभियान के उद्देश्य को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह का झूठ, अफवाह और फेक न्यूज़ का माहौल सत्ताधारी दल भाजपा ने पूरे देश में बना रखा है, उससे लड़ने के लिए, उनके झूठ और अफवाह को खारिज करने के लिए अभियान के तहत देश के हर एक जिले से बेहतर प्रतिभाओं को खोजा जाएगा।

अभियान पांच चरणों में होगा पूरा

पहला चरण- इस अभियान को पूरा करने वाली कमेटी का गठन, रजिस्ट्रेशन की शुरुआत और अभियान का प्रचार-प्रसार किया।

दूसरा चरण- इस बार जोन-वार प्रतिभागियों की शॉर्ट लिस्टिंग की जाएगी। यह चरण ऑनलाइन इंटरव्यू पर आधारित होगा।

तीसरा चरण- दूसरे चरण के शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों को प्रदेश के 6 जोनों में जोन-वाइस साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

चौथा चरण: तृतीय चरण के शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों को लखनऊ बुलाया जाएगा। इन्हें वृहद मूल्यांकन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

अंतिम चरण: रिजल्ट की घोषणा और चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद काम शुरू हो जाएंगा।

प्रदेश में पांच चरण में अभियान

उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान के तहत ऐसे लोगों को मौका मिलेगा, जिनका कांग्रेस विचारधारा में विश्वास हो, उन्हें मुद्दों और इतिहास की बेहतर समझ हो, जिनकी वाणी में ओज हो, ऐसे चयनित लोगों को भाजपा के झूठ और प्रोपोगेंडा को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस अभियान के तहत राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश प्रवक्ता, जिला प्रवक्ता, पैनलिस्ट, रिसर्च कोऑर्डिनेटर और पब्लिसिटी कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!