TRENDING TAGS :
GST में कटौती से प्रदेश के उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, अब पराग उत्पादों की कीमतों में होगी कमी
पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 22 सितंबर 2025 से पराग उत्पादों की कीमतों में कटौती लागू की गई है।
Lucknow News: Photo-News Track
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने 22 सितंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जीएसटी दरों में की गई कटौती के तहत उत्तर प्रदेश में पराग घी और पराग मक्खन की कीमतों में कमी की गई है। यह कदम विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
22 सितंबर से पराग उत्पादों की दरों में बदलाव
पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 22 सितंबर 2025 से पराग उत्पादों की कीमतों में कटौती लागू की गई है। उन्होंने कहा कि पहले 100 ग्राम पराग मक्खन की कीमत 58 रूपए थी, जो अब 54 रूपए प्रति पैक हो गई है। इसी तरह, 500 ग्राम पराग मक्खन की कीमत रूपए 285 थी, जो अब 265 रूपए प्रति पैक हो गई है। इसके अलावा, पराग घी की कीमत में भी कमी आई है। 1 लीटर पराग घी की कीमत 610 रूपए थी, जो अब 585 रूपए हो गई है, जबकि आधे लीटर पराग पीपी घी की कीमत 310 रूपए से घटकर 292 रूपए हो गई है।
जीएसटी सुधार से दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को होगा लाभ
दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जीएसटी सुधार से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि यह सुधार दुग्ध उत्पादकों को भी लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह कदम उत्तर प्रदेश सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है, जो 2047 तक प्रदेश को दुग्ध उत्पादन, प्रोसेसिंग और प्रबंधन में देश का नेतृत्व कर्ता राज्य बनाना है।
दुग्ध विकास विभाग का अहम योगदान
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य 2047 तक उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में दुग्ध विकास विभाग का महत्वपूर्ण योगदान होगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करना, ग्रामीण रोजगार सृजन, पोषण और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, और बढ़ती जनसंख्या की आवश्यकताओं को पूरा करना, इन सभी पहलुओं में दुग्ध विकास विभाग का अहम योगदान रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!