TRENDING TAGS :
रील बनाते-बनाते मौत! बाइक स्टंट में महिला समेत दो की दर्दनाक की गयी जान
इस दुर्घटना में दो की तो मौके पर ही मौत हो गयी और 1 को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
Deoria News (PHOTO: social media)
Deoria News: देवरिया जिले में फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लाइक के चक्क्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। देवरिया में कसया ओवरब्रिज के पास रील बनाते समय उनकी बाइक एक महिला को टक्कर मारकर ट्रक में जा घुसी। मोटरसाइकिल को धूम स्टाइल में चलाते हुए और स्टंटबाजी करते हुए एक वीडियो बना रहे तीन लड़के, सड़क पर चलती अज्ञात महिला को टक्कर मारते हुए ट्रक से टकरा गए।
दो लड़कों ने लापरवाही के चलते अपनी जान तो गंवाई ही साथ में राह चलती महिला को भी मौत के घाट उतार दिया। बाइक पर सवार तीनों युवक नाबालिग थे और हेलमेट का भी प्रयोग नहीं किया था। इस दुर्घटना में दो की तो मौके पर ही मौत हो गयी और 1 को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
घटना के वक्त वहां पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि सड़क की स्थिति ख़राब होने के बाद भी मोटरसाइकिल की रफ्तार लगभग 70-80 थी। युवक मालवीय रोड की तरफ से तेज़ी से चले आ रहे थे और महिला पैदल चली रही थी। बाइक पर पीछे बैठा लड़का वीडियो बना रहा था और बाइक चालक भी रोड के बजाय वीडियो में देख रहा था।
तीनों लड़के अलग-अलग तरीके से स्टंट मार रहे थे। उनका ध्यान बाइक पर न होकर फ़ोन पर था। अचानक ट्रक देखकर ये लोग हड़बड़ा गए और तेज रफ़्तार के कारण उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी। उसने पहले राह चलती महिला को टक्कर मारी, फिर खुद जाकर ट्रक से टकरा गया ।
ट्रक से टकराने के बाद बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। इस घटना से ट्रक ड्राइवर घबरा गया और वो ट्रक छोड़ कर भाग गया। मौजूदा लोगों ने तत्कार प्रभाव से पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गयी और उन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टर ने महिला और दो लड़को को देखते ही मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान मुन्नी के नाम से हुई, जिसकी उम्र 38 है। लड़कों की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पिड़रा के रहने वाले 17 वर्षीय किशन और रघवापुर के रहने वाले 16 वर्षीय अनूप गौतम के तौर पर हुई। इसके साथ ही 15 वर्षीय राज की हालत बेहद गंभीर है जिसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!