Jalaun News: रेलवे ओवरब्रिज से गिरकर मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल, ओवरटेक के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर फिसली

Jalaun News: बाइक पर सवार मां-बेटे रेलवे ओवरब्रिज से नीचे जा गिरे जबकि बाइक ब्रिज पर ही पड़ी रही। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।

Uzma
By Uzma
Published on: 4 July 2025 10:12 PM IST
Bike slips out of control during overtake, kills mother, son seriously injured
X

ओवरटेक के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर फिसली मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल (Photo- Newstrack)

Jalaun News: जालौन। कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज पर शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। ओवरटेक के प्रयास में बाइक सवार ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे बाइक असंतुलित हो गई। बाइक पर सवार मां-बेटे रेलवे ओवरब्रिज से नीचे जा गिरे जबकि बाइक ब्रिज पर ही पड़ी रही। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

विवरण में बताते चलें कि कानपुर देहात क्षेत्र के थाना सट्टी के दिवैर गांव निवासी मोहन मुरारी (25 वर्ष) पुत्र चंद्रभान शुक्रवार को अपनी मां जावित्री देवी के साथ बाइक से कालपी की ओर जा रहा था। तभी वह जोल्हूपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचा। जहां एक वाहन को ओवरटेक करते समय अचानक ब्रेक लगाने से उसकी बाइक गिर पड़ी। वहीं हादसे में बाइक सवार मां-बेटे उछलकर ब्रिज से नीचे जा गिरे।

महिला की मौत

हादसा देख राहगीरों में हड़कम्प मच गया। लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के किये सामयदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

वहीं घायल युवक को उरई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। मामले को लेकर कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!