धर्म-जाति नहीं देखती खाकी...कांवड़ियों के पैर दबाने का वीडियो वायरल होने के बाद DSP ऋषिका का पलटवार

DSP Rishika Singh: सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर मचे घमासान पर अब डीएसपी ऋषिका सिंह ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस और प्रशासन चाहता है कि हम ड्यूटी के साथ महिला कांवड़ियों और शिवभक्तों का ध्यान रखें, उनकी सेवा करें ताकि यात्रा सकुशल संपन्न हो सके।

Shishumanjali kharwar
Published on: 19 July 2025 3:13 PM IST
DSP Rishika Singh
X

DSP Rishika Singh

DSP Rishika Singh: उत्तर प्रदेश में इन दिनों हर तरफ बोल बम के नारे गूंजायमान हो रहे हैं। सड़कों पर कंधे पर कांवड़ लिये भक्त बाबा के दरबार की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं। सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान हर तरफ भक्तिमय माहौल है। इस बीच कांवड़ यात्रा के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में डीएसपी ऋषिका सिंह कांवड़ियों के पैर दबाकर सेवा करती हुई नजर आईं।

वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि कांवड़ शिविर के बाहर कुर्सी पर बैठीं डीएसपी थके हुए शिवभक्तों के पैर को दबा रही थीं। वीडियो जैसे ही वायरल होने लगा। तो कुछ लोगों ने डीएसपी की तारीफ की। वहीं कुछ लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। वीडियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने लिखा कि वर्दी में पुलिस अफसर कांवड़ियों की सेवा कैसे कर सकती है? वहीं कुछ लोगों ने दिल्ली के एक पुराने वीडियो से डीएसपी की तुलना भी की। जिसमें सड़क पर नमाज पढ़ रहे मुस्लिम शख्स को पुलिसकर्मी ने लात मारकर उठाया था।

अब डीएसपी ऋषिका सिंह ने रखी अपनी बात

सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर मचे घमासान पर अब डीएसपी ऋषिका सिंह ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस और प्रशासन चाहता है कि हम ड्यूटी के साथ महिला कांवड़ियों और शिवभक्तों का ध्यान रखें, उनकी सेवा करें ताकि यात्रा सकुशल संपन्न हो सके। ऋषिका सिंह ने बताया कि वह शामली-मुजफ्फरनगर बॉर्डर के लालूखेड़ी चौकी के पा ड्यूटी पर थी। वहां कांवड़ियों का आगागमन अधिक रहता है। जब भी मैं उन्हें देखती थी तो मुझे यह लगता था कि लंबी यात्रा के दौरान उनके पैरों में तकलीफ जरूर होती होगी। इस पर मैंने महिला कांवड़ियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि तकलीफ होती है।

सेवा करनी चाहिएः ऋषिका सिंह

वर्दी में कांवड़ियों की सेवा पर बोलते हुए ऋषिका सिंह ने कहा कि उस समय जो मुझे सही लगा। वह मैंने किया। वर्दी पहनने के दौरान हम धर्म या जाति के बारे में नहीं सोचते। ट्रेनिंग के दौरान हमें यहीं बताया जाता है कि मानव सेवा ही भगवान की सेवा है। जो मैंने किया।

कौन हैं डीएसपी ऋषिका सिंह

डीएसपी ऋषिका सिंह साल 2022 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। 2022 में तीसरे प्रयास में ऋषिका सफलता हासिल कर पुलिस अधिकारी बनीं। साल 2022 में यूपीपीएसी की परीक्षा में उन्हें 80वीं रैंक मिली थी। साल 2021 में वह इंटरव्यू के दौर तक पहुंची थीं लेकिन मेरिट में स्थान नहीं मिल सका। वर्तमान में डीएसपी ऋषिका सिंह मुजफ्फरनगर की फुगाना सर्किल में तैनात हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!