×

UP News: निजीकरण और उत्पीड़न के खिलाफ बिजलीकर्मियों का ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आवास पर जोरदार प्रदर्शन

UP News; विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में बिजलीकर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इ

Prashant Vinay Dixit
Published on: 22 July 2025 2:34 PM IST
UP News: निजीकरण और उत्पीड़न के खिलाफ बिजलीकर्मियों का ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आवास पर जोरदार प्रदर्शन
X

Electricity privatization protest

Electricity Privatization: प्रदेश में बिजली कर्मचारियों का गुस्सा उबाल पर पहुंच चुका है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में बिजलीकर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राजधानी लखनऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निवास पर बड़ी संख्या में बिजली बिजलीकर्मियों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया। यह कदम प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण और कर्माचारियों के उत्पीड़न के खिलाफ उठाया है।



8 महीने से निजीकरण का विरोध

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि लगातार 8 महीने से निजीकरण का विरोध चल रहा है। ऊर्जा मंत्री जहां-जहां जा रहे हैं वहां निजीकरण के फायदे बता रहे हैं। हम उनको आज बताने आए हैं कि इस निजीकरण से उपभोक्ता और नौजवान का क्या नुकसान है। जब से इस निजीकरण का प्रस्ताव चालू हुआ है तब से लगातार बिजली कर्मचारी शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में प्रबंधन इंजीनियरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर रहा है। आउटसोर्स कर्मचारियों की तनख्वाह 8000 है। उन्हें बड़ी संख्या में छटनी करके निकाला जा रहा है।



ऊर्जा मंत्री से मिलने से मना किया

मुरादाबाद की घटना सभी को याद है जहां पर ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई थी। एक छोटी लाइन पर बिना परमीशन 8 एसी लगा दिए गए थे इससे लाइन में फॉल्ट आ गई। उसको 10 मिनट में ठीक कर दिया गया था। इसके चलते अधिशासी अभियंता सहित कई लोगों को निलंबित कर दिया गया जबकि प्रबंधन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। बिजलीकर्मियों ने लखनऊ स्थित ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया। ऊर्जा मंत्री के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते रहे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री से मिलने की बात कहते रहे, लेकिन मंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!