Etah News: एसीएमओ को छापे के दौरान पीटने सरकारी दस्तावेज फाड़ने वाला फरारी गिरफ्तार

Etah News: सरकारी दस्तावेज फाड़ने और मोबाइल फोन लूटने के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

Sunil Mishra
Published on: 11 Aug 2025 8:21 PM IST
Ferrari arrested for throwing tortured government documents during printing to ACMO
X

एसीएमओ को छापे के दौरान पीटने सरकारी दस्तावेज फाड़ने वाला फरारी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Etah News: एटा। थाना जैथरा पुलिस ने एसीएमओ के साथ मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़ने और मोबाइल फोन लूटने के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

मामला पांच सितंबर 2024 का है। एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार ने थाना जैथरा में तहरीर देकर बताया था कि वे सरकारी काम से छापा मारने जैथरा क्षेत्र में गए थे। इस दौरान नगला गुमानी निवासी विकास पुत्र उमेश चंद्र सहित करीब 12 लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की, सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। घटना को लेकर डॉ. सर्वेश की तहरीर पर थाना जैथरा में मुकदमा संख्या 286/2024 पंजीकृत किया गया। इसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309(4) (सरकारी कर्मचारी पर हमला), 311 (सरकारी संपत्ति को नुकसान), 127(2) और 132 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।

घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना जैथरा पुलिस को वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने लगातार दबिशें दीं और एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे जेल भेजा जा रहा है। उसके पास से घटना से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनका कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और अधिकारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!