TRENDING TAGS :
Etah News: दबंगों के कब्ज़े और प्रशासनिक लापरवाही से त्रस्त दिव्यांग परिवार, आत्मदाह की चेतावनी
Etah News: एटा जिले के नरहुली गांव में दबंगों द्वारा भूमि पर अवैध कब्ज़ा और प्रशासनिक लापरवाही से त्रस्त दिव्यांग दंपती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
Etah News
Etah News: जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम नरहुली निवासी दिव्यांग दंपती सुनील कुमार और उनकी पत्नी मिथलेश देवी ने दबंगों की ज्यादती और प्रशासनिक लापरवाही से त्रस्त होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर उन्हें शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वह परिवार सहित आत्मदाह करने को विवश होंगे।
प्रार्थी सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि उनके पिता रामवीर सिंह के नाम दर्ज कृषि भूमि (गाटा संख्या 0651, रकबा 0.3450 हेक्टेयर) पर दबंगों ने अवैध कब्ज़ा कर बाउंड्री बना ली। उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के आदेश पर लेखपाल और कानूनगो से नाप कराई गई और इसके एवज में ₹1.5 लाख भी वसूले गए। इसके बावजूद कब्ज़ा नहीं हटाया गया।पीड़ित सुनील का कहना है कि विरोध करने पर दबंगों ने उनकी झोपड़ी और शौचालय तोड़ दिए, मंदिर पर सेवा करने से रोका और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की। 6 नवंबर 2023 को उन्होंने भूख हड़ताल और धरना भी दिया, लेकिन दबाव बनाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सुनील ने गंभीर आरोप लगाया कि 10 नवंबर को मौके पर पहुंचे दरोगा मुन्नालाल ने उनके मोबाइल से दबंगों के खिलाफ बनाए गए वीडियो सबूत डिलीट कर दिए और नाप के कागजात भी फाड़ दिए। बाद में उपजिलाधिकारी नितिन पवार ने दबंग पक्ष को कब्ज़ा छोड़ने का निर्देश दिया, लेकिन आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।पीड़ित दिव्यांग दंपती का कहना है कि लगातार शिकायतों, तहसील दिवस में आवेदन और सबूत प्रस्तुत करने के बावजूद प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से भूमि कब्ज़ा मुक्त कराने, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और लापरवाह अधिकारियों की जांच की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


