TRENDING TAGS :
Etah News : एटा में SHO अमित कुमार ने भूखे बुजुर्ग दंपति को खाना खिलाकर इंसानियत दिखाई
Etah News : एटा के SHO अमित कुमार ने भूखे बुजुर्ग दंपति को खाना खिलाकर इंसानियत की मिसाल पेश की
Etah News ( Image From Social Media )
Etah News : एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में अपने ही बच्चों से पीड़ित और घर से निकालने की शिकायत करने पुलिस के पास थाने गये बुजुर्ग दम्पति के साथ उनका व्यवहार देख कर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं थाने पहुंचने पर इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए जलेसर थाना प्रभारी अमित कुमार ने भूखे-प्यासे बुजुर्ग दंपति की मदद कर सबका दिल जीत लिया। चार दिन से भूखे दंपति को जब अपने ही बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया, तो उन्होंने मदद के लिये पुलिस की शरण ली तो SHO अमित कुमार ने न उन्हे मदद करने का आश्वासन दिया वल्कि उन्हें अपने हाथों से परोस कर खाना खिलाया, बल्कि आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया।
जानकारी के मुताबिक, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के करखा महावीरगंज निवासी एक बुजुर्ग दंपति को उनके बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया था वह चार दिनों से भूखे थे जब वह थाने पहुंचे और जब यह जानकारी और अपनी व्यथा पीड़ा उन्हें सुनाई तो प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने तुरंत दोनों के लिए भोजन की व्यवस्था की और अपने हाथों से परोस कर उन्हें खाना खिलाया। उन्होंने कहा कि जब तक वे थाने में तैनात हैं, तब तक बुजुर्ग दंपति की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। SHO ने दंपति के बेटे और बहू को थाने बुलाया है और चेतावनी दी है कि अगर आगे से माता-पिता की उपेक्षा की गई,तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
थाने में खाना खाते समय भावुक हुए बुजुर्ग दंपति की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने SHO अमित कुमार की इंसानियत और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि आज भी दुनिया में भले लोग मौजूद हैं।यह घटना समाज के लिए एक संदेश है कि जब अपनों ने मुंह मोड़ लिया , तब भी मानवता जिंदा है—बस जरूरत है किसी अमित कुमार जैसे संवेदनशील दिल की।उक्त सम्बन्ध में अमित कुमार ने कहा कि पीड़ितों की मदद पुलिस का काम है बुजुर्गों की सेवा धर्म।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


