Etah News: एटा में बाइक और एंबुलेंस की भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल रेफर

Etah News: एंबुलेंस और बाइक की भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sunil Mishra
Published on: 30 Aug 2025 9:01 PM IST
Bike and ambulance collide in Eta, two youth seriously injured refer
X

एटा में बाइक और एंबुलेंस की भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल रेफर (Photo- Newstrack)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम पचंदा में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। नवाबगंज मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस (संख्या UP76K 9849) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवकों की पहचान विष्णु पुत्र बेला सिंह और दिनेश पुत्र रामनिवास, निवासी मोहल्ला गंगा दरवाजा, अलीगंज के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों युवक आज बाइक से नवाबगंज की ओर जा रहे थे। तभी ग्राम पचंदा के समीप सामने से आ रही एंबुलेंस ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अलीगंज पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देखते हुए तुरंत ही उन्हें उच्च चिकित्सालय (हायर सेंटर) रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अलीगंज नितेश गर्ग तथा थाना प्रभारी निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल दोनों युवकों को उपचार हेतु भेजा गया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

इस सड़क हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!