×

Gonda News: तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, घायल युवक की रास्ते में मौत, मुकदमा दर्ज

Gonda News: ग्राम नरायनपुर साल निवासी रामराज पासी पुत्र कालिका पासी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका भाई किशुन उम्र लगभग 40 वर्ष 11 जुलाई 2025 को किसी कार्य से निकला था।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 July 2025 10:38 PM IST
Gonda News: तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, घायल युवक की रास्ते में मौत, मुकदमा दर्ज
X

तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर,घायल युवक की रास्ते में मौत  (photo: social media )

Gonda News: जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज पुल के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल हुए युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस व मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ग्राम नरायनपुर साल निवासी रामराज पासी पुत्र कालिका पासी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका भाई किशुन उम्र लगभग 40 वर्ष 11 जुलाई 2025 को किसी कार्य से निकला था। उसी दिन भौरीगंज पुल के आसपास पीछे से आ रही मोटरसाइकिल संख्या UP 43 BD 7879 के चालक शुभम सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह निवासी गंजन पुरवा रुदौली थाना परसपुर, गोंडा ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए किशुन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए लखनऊ लेकर पहुंचे, जहां से उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। लेकिन 13 जुलाई 2025 को रेफर करते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव को घर लेकर आए और अंतिम संस्कार किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शुभम सिंह के खिलाफ बीएनएस की धाराओं व मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी बाइक चालक की तलाश की जा रही है,जल्द ही उसे हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं।


दिव्यांग व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट,लूट लिए 10 हजार

जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक संवेदनशील और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है क़ी दो लोगों ने एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट कर उससे दस हजार रुपये लूट लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घिवपुर पैड़ी अजब गांव निवासी दिव्यांग वसीम अहमद अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। वसीम के अनुसार वह चंदवतपुर के पास पहुंचा था जहाँ दो व्यक्तियों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि दोनों लोगों ने उसे जबरन गाड़ी से उतारा और पीटते हुए जेब में रखे 10 हजार रुपये छीन लिए। यही नही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपियों द्वारा दिव्यांग की पिटाई करते साफ दिखाई दे रहा है।

दिव्यांग वसीम किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। उसने कोतवाली देहात में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि मामले क़ी जांच पड़ताल की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story