TRENDING TAGS :
Etah News: रेलवे रोड पर दिनदहाड़े दो गुटों में भिड़ंत, पत्थरबाजी और तमंचा लहराने से मचा हड़कंप
Etah News: दोनों पक्षों के युवा 15-16 वर्ष के बीच के रहे होंगे। यह किसी रंजिश या दबंगई को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गया।
रेलवे रोड पर दिनदहाड़े दो गुटों में भिड़ंत, पत्थरबाजी और तमंचा लहराने से मचा हड़कंप (photo: social media )
Etah News: एटा शहर के व्यस्ततम इलाके रेलवे रोड स्थित अतिथि निवास के समीप आज दिनदहाड़े दबंगई को लेकर दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई और खुलेआम हाथों में तमंचे लहराने की घटना से भगदड़ मच गई और दहशत फैल गई। पूरी वारदात का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है। दबंग किस तरह बेखौफ होकर पत्थर चला रहे हैं और कुछ युवक हाथों में तमंचा लेकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के युवा 15-16 वर्ष के बीच के रहे होंगे। यह किसी रंजिश या दबंगई को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गया। इस दौरान कई राहगीर बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज पारस त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबंगों की तलाश की, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी अराजक तत्व मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
क्या कहा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शंभू सिंह ने?
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शंभू सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताते चलें, रेलवे रोड और हनुमानगढ़ी क्षेत्र शहर का अत्यंत व्यस्त इलाका है। दिनदहाड़े खुलेआम दबंगई और हथियारों का प्रदर्शन कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, तो इस तरह की घटनाएं आए दिन होने लगेंगी। उन्होंने इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!