Etah News: एटा में नमामि गंगे के तहत काली नदी तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन

Etah News: एटा में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत काली नदी तट पर वाराणसी शैली में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। दीपदान और वेद मंत्रों के बीच गंगा स्वच्छता और संरक्षण का संदेश दिया गया।

Sunil Mishra
Published on: 4 Nov 2025 10:47 PM IST
Etah News: एटा में नमामि गंगे के तहत काली नदी तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन
X

Etah News

Etah News: “नमामि गंगे” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जनपद एटा के ग्राम नगला जगरूप स्थित काली नदी तट पर वाराणसी की तर्ज पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रेमरंजन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में नदी तट भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। आचार्यों के वेद मंत्रों के बीच दीपदान कर “गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण” का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, डीएफओ सुंदरेशा, ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेंद्र लोधी सहित कई गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।बुलंदशहर के राजघाट से आए आचार्य गणों ने मंत्रोच्चारण व वेदपाठ के बीच गंगा आरती संपन्न कराई। घाट पर दीपदान के साथ गंगा महिमा का गुणगान हुआ। विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति और आस्था की प्रतीक हैं। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में इस घाट को “कालिंदी घाट” के नाम से जाना जाएगा और इसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गंगा क्विज, रंगोली, पेंटिंग, दौड़ प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि नदियां न केवल जल का स्रोत हैं बल्कि सामाजिक जीवन की धारा भी हैं, इसलिए उनका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है।कार्यक्रम का सफल संचालन दयानंद श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश वशिष्ठ, डीएसओ कमलेश गुप्ता, एसीएमओ डॉ. सर्वेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह सहित कई अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नमामि गंगे के संयोजक आर्यन गौड़ ने किया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!