Etah News: तालाब में गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी, हिंदू संगठनों ने जताया रोष

Etah News: गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

Sunil Mishra
Published on: 11 Aug 2025 9:35 PM IST
Shocked to find remains of cow in pond, Hindu organizations said Rosh
X

तालाब में गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी, हिंदू संगठनों ने जताया रोष (Photo- Newstrack)

Etah News: जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के एमजीएम इंटर कॉलेज ग्राउंड के पास स्थित एक तालाब में सोमवार शाम गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर शाम एमजीएम इंटर कॉलेज के मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद तालाब की ओर चली गई। बच्चे गेंद लेने पहुंचे तो उन्होंने तालाब में गोवंश के पैर और सिर तैरते हुए देखे। यह नजारा देख वे घबरा गए और तुरंत विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही गौरव वार्ष्णेय मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में हिंदू संगठनों के अन्य कार्यकर्ता—रूपम गुप्ता, हिमांशु गोयल, विनोद चौहान, विकास बघेल, रोहित वार्ष्णेय, झितिज गुप्ता समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

कुछ ही समय बाद कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंची। अंधेरा होने की वजह से तालाब से अवशेष निकालने में दिक्कत आई। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली और रात में ही प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी जयवीर सिंह ने कहा, “यह बेहद गंभीर मामला है। जिसने भी यह कृत्य किया है, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

घटना की जानकारी फैलते ही नगर में चर्चा का विषय बन गई। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों का कहना है कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है, इसलिए इसमें लिप्त लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। हिन्दू वादी संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने और शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!