TRENDING TAGS :
Etah News: खटीपुरा में बिजली लाइन सुधारते वक्त लाइनमैन की करंट लगने से मौत, परिजनों का अवागढ़ उपकेंद्र पर हंगामा
Etah News: घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी कर्मचारी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस दुखद हादसे से आक्रोशित परिजन शव को लेकर अवागढ़ विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया।
खटीपुरा में बिजली लाइन सुधारते वक्त लाइनमैन की करंट लगने से मौत (photo: social media )
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के खटीपुरा गांव में सोमवार को बिजली लाइन सुधारते समय करंट की चपेट में आने से एक लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रनवीर बघेल पुत्र लीलाधर, निवासी वावसा के रूप में हुई है। वह क्षेत्र की खटीपुरा लाइन पर काम कर रहा था, तभी अचानक तेज करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी कर्मचारी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस दुखद हादसे से आक्रोशित परिजन शव को लेकर अवागढ़ विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना था कि रनवीर को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के लाइन पर चढ़ाया गया था और हादसे के वक्त कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था।
उपकेंद्र परिसर में शव रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। काफी देर तक बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे उनका गुस्सा और भड़क गया। सूचना मिलने पर अवागढ़ प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए जांच शुरू कर दी।
पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा
ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि विभागीय लापरवाही लगातार जानलेवा साबित हो रही है, फिर भी सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या लाइनमैनों की जान की कोई कीमत नहीं है? क्या विभाग सिर्फ तब जागता है जब कोई जान चली जाती है?
अवागढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि बिजली विभाग की ओर से देर शाम तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। घटना से गांव में शोक की लहर है और मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


