TRENDING TAGS :
Etah: एटा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 619 जोड़ों का विवाह, प्रदेश में बना नया रिकॉर्ड
Etah News: एटा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 619 जोड़ों का विवाह संपन्न, प्रदेश में बनाया नया रिकॉर्ड।
Etah News
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद ने रविवार को इतिहास रच दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत यहां एक ही मंच पर 619 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 597 जोड़े हिंदू रीति-रिवाज से और 22 मुस्लिम जोड़ों का निकाह करवाया गया। यह अब तक का प्रदेश में सबसे बड़ा सामूहिक विवाह कार्यक्रम माना जा रहा है।
यह भव्य आयोजन एटा के जीआईसी ग्राउंड में किया गया, जहां सुबह से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा। समारोह में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रेनू गौड़, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष संदीप जैन सहित जनपद के विभिन्न गणमान्य व सभी अधिकारी मौजूद रहे।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का सम्मानजनक विवाह कराना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल, भोजन, चिकित्सा, जल व विद्युत व्यवस्था सहित सभी सुविधाएं सुसंगठित ढंग से की गई थीं।
हिंदू जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार के विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया, जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में वर-वधुओं के परिजन, ग्रामीण और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।एसएसपी श्याम नारायण सिंह की पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर मौजूदगी में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ और उन्होंने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू गौड़ ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज में समानता और सौहार्द का प्रतीक है।एटा में हुए इस ऐतिहासिक आयोजन ने न सिर्फ जिले का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


