TRENDING TAGS :
Etah News: विद्यालय में जलभराव, नौनिहाल परेशान, प्रधान पुरस्कृत
Etah News: विद्यालय परिसर में भारी जलभराव से बच्चों और शिक्षकों को शौचालयों में जाने सहित आवाजाही में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
विद्यालय में जलभराव, नौनिहाल परेशान, प्रधान पुरस्कृत (Photo- Newstrack)
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सकरौली में विकास कार्यों की पोल खुल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां प्रदेश में जीरो टॉलरेन्स की दुहाई दे रहे हैं, वहीं सकरौली ग्राम पंचायत के उपग्राम महापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में जलभराव होने से नौनिहालों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। विद्यालय में दिव्यांगों के लिए शौचालय तक का निर्माण नहीं कराया गया है। विकास कार्य कागजों तक सीमित हैं लेकिन भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा के चलते शासन द्वारा ग्राम पंचायत को बेहतर विकास कार्यों के लिए इनाम तक दे दिया गया है।
विद्यालय परिसर में भारी जलभराव
विकास क्षेत्र जलेसर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सकरौली में परिषदीय विद्यालयों की स्थिति अत्यधिक शोचनीय बनी हुई है। योगी सरकार जहाँ कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों के सुधार के प्रयास कर रही है, वहीं विद्यालय परिसर में भारी जलभराव से बच्चों और शिक्षकों को शौचालयों में जाने सहित आवाजाही में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग कराए जाने की मांग कई बार प्रधान और पंचायत सचिव से की जा चुकी है, लेकिन कार्य नहीं हुआ। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता सूची में शामिल दिव्यांग शौचालय का निर्माण भी अब तक नहीं हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत में विकास के नाम पर शासन से आयी धनराशि का ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव अधिकारियों की मिलीभगत से बंदरबांट कर रहे हैं। पूर्व में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से भी धर्मपुर के विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र की बदहाल स्थिति उजागर हो चुकी है। बावजूद इसके शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब महापुर का विद्यालय भी विकास की हकीकत बयां कर रहा है। ग्रामीणों ने विकास कार्यों की तकनीकी जांच की मांग की है।
विद्यालय परिसर में जलभराव के कारण छात्रों व शिक्षकों को हो रही परेशानी
ग्राम पंचायत सकरौली में धरातल पर विकास कार्य न होने के बावजूद प्रधान और सचिव को विभागीय अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है। उच्च प्राथमिक विद्यालय महापुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर में जलभराव के कारण बच्चों व शिक्षकों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है।
विद्यालय के फुटपाथ में इंटरलॉकिंग न होने से बच्चे कीचड़ युक्त रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। शौचालय तक जाने के लिए भी जलभराव से होकर जाना पड़ता है। दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य अब तक अधूरा है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों व खंड विकास अधिकारी जलेसर को पत्र देकर अवगत भी कराया जा चुका है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!