Etah News: पहली बार शहीद महावीर सिंह राठौर की पुरातन छात्र सम्मेलन में गूंजी देशभक्ति

Etah News: कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एसएसपी श्याम नारायण सिंह और सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर की।

Sunil Mishra
Published on: 17 Sept 2025 12:38 PM IST
Etah News: पहली बार शहीद महावीर सिंह राठौर की पुरातन छात्र सम्मेलन में गूंजी देशभक्ति
X

शहीद महावीर सिंह राठौर की पुरातन छात्र सम्मेलन में गूँजी देशभक्ति   (photo: social media )

Etah News: राजकीय इंटर कॉलेज एटा में एक ऐतिहासिक पहल की गई। कॉलेज की पुरातन छात्र सभा ने पहली बार अमर शहीद महावीर सिंह राठौर का जन्मोत्सव मनाया। स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले इस वीर सपूत को याद करने के लिए कॉलेज का प्रांगण देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया।

कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एसएसपी श्याम नारायण सिंह और सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद शहीद महावीर सिंह राठौर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि शाहपुर टहला जैसे छोटे से गाँव से उठकर महावीर सिंह राठौर ने जिस तरह आजादी की लड़ाई में खुद को झोंक दिया, वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

महावीर सिंह राठौर के जीवन पर प्रकाश

गोष्ठी में शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं और पूर्व शिक्षकों ने महावीर सिंह राठौर के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया गया कि जीआईसी एटा से हाईस्कूल पास करने के बाद वे डीएवी कॉलेज कानपुर पहुँचे और वहीं चंद्रशेखर आजाद से जुड़कर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य बने। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के साथ जेल यातनाएँ झेलते हुए उन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

बलराम सरस ने ओजपूर्ण कविता सुनाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया, वहीं शोधकर्ता डॉ. शिवानी यादव ने उनके जीवन के संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रेमीराम मिश्रा ने की और संचालन वरिष्ठ पत्रकार राकेश भदौरिया ने किया।

एटा की ऐतिहासिक गलती का सुधार

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पूर्व छात्र और शिक्षकों ने इस आयोजन को एटा की ऐतिहासिक गलती का सुधार बताया। प्रधानाचार्य सुभाष सिंह चाहर ने कहा कि आने वाली पीढ़ियाँ इस दिन को याद रखेंगी और हर साल जन्मोत्सव मनाने की परंपरा जारी रहेगी।

इस तरह एटा की धरती ने पहली बार अपने उस वीर सपूत को याद किया, जिसकी गूँज पोर्ट ब्लेयर की सेलुलर जेल की दीवारों तक आज भी सुनाई देती है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!