Etah News: प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने एटा में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का किया शुभारंभ

Etah News: एटा में प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा एवं रोजगार सृजन।

Sunil Mishra
Published on: 9 Oct 2025 7:44 PM IST
Etah News: प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने एटा में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का किया शुभारंभ
X

Eta UP Trade Show Swadeshi Mela Inaugurated by Minister Sandeep Singh

Etah News: एटा, 9 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के एटा मुख्यालय पर आज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने वृहस्पति वार को जिला पंचायत प्रांगण में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया। मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें जिले के विभिन्न उत्पादों से संबंधित 70 स्टॉल लगाए गए हैं।

उद्घाटन के बाद मंत्री ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और स्थानीय उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों व महिला उत्पादकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर गांव में रोजगार सृजन करना और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” की भावना को साकार करने के लिए ऐसे मेले बहुत उपयोगी हैं।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, टूलकिट और चेक वितरित किए। इनमें ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, सीएम युवा उद्यमी विकास योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को कुल 52 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही 12.38 करोड़ रुपये का सीसीएल और 5.60 करोड़ रुपये का आरएफ डमी चेक स्वयं सहायता समूहों को दिया गया।

मंत्री ने युवाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की। विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने जनता से दिवाली की खरीदारी में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि मेले का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह मेला महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम में एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!