TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में श्री सीमेंट का नया संयंत्र, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
Etah News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल वृहस्पतिवार को एटा जिले में श्री सीमेंट के नए संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम निगोह हसनपुर (जवाहर थर्मल पावर प्लांट के पास) स्थित स्थल पर सुबह 11 बजे आयोजित होगा।
Shree Cement Eta Plant
Etah News: एटा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल वृहस्पतिवार को एटा जिले में श्री सीमेंट के नए संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम निगोह हसनपुर (जवाहर थर्मल पावर प्लांट के पास) स्थित स्थल पर सुबह 11 बजे आयोजित होगा।इस अवसर पर श्री सीमेंट के चेयरमैन एच.एम. बंगुर और प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।कंपनी की ओर से यह संयंत्र क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और चुनिंदा आमंत्रित लोगों के शामिल होने की संभावना है। उद्घाटन स्थल पर कंपनी प्रबंधन की ओर से लगभग 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और प्रवेश केवल पास धारकों को ही मिलेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:50 बजे हेलीकॉप्टर से ग्राम निगोह हसनपुर (मलावन) पहुंचेंगे और 11 बजे श्री सीमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।
इसके बाद 12:40 बजे वे हेलीपैड से अलीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां दोपहर 1 बजे तालानगरी हेलीपैड पर उनका आगमन होगा।सीएम के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण, जिलाधिकारी प्रेम रंजन और एलआईयू की टीम लगातार निगरानी कर रही है।इस बीच, शहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले मुख्य मार्गों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से कराया गया। बीते दिनों तक उपेक्षित पड़ी टूटी-फूटी सड़कों को रातों-रात गड्ढा मुक्त किया गया, जिस पर लोगों ने चर्चा करते हुए कहा कि जिले की सड़कें अक्सर केवल मुख्यमंत्री के आगमन पर ही सुधरती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!