TRENDING TAGS :
Unnao News: उन्नाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन, सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य
Unnao News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हेलीकॉप्टर से प्रस्तावित है, जिसके लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
Unnao News
Unnao News: जनपदवासियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक बनकर आने वाला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवाबगंज टोल प्लाजा के निकट 63 एकड़ में निर्मित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का भव्य उद्घाटन करेंगे। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उन्नाव को नई पहचान दिलाने वाली इस यूनिवर्सिटी के शुभारंभ के साथ ही जिले में शैक्षणिक क्रांति का आगाज़ माना जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री परिसर में पौधरोपण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हेलीकॉप्टर से प्रस्तावित है, जिसके लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वे सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर छात्रों, शिक्षकों और गणमान्यजनों की भारी उपस्थिति रहने की संभावना है।
प्रशासनिक तैयारियां पूरी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद-
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए सभी अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
सुरक्षा में 881 पुलिसकर्मी लगेंगे-
मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए कुल 881 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 4 अपर पुलिस अधीक्षक (ASP), 12 क्षेत्राधिकारी (CO), 38 थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक, 166 उप निरीक्षक (SI), 461 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 148 महिला हेड कॉन्स्टेबल और 14 यातायात निरीक्षक शामिल हैं। इसके अलावा, ATS, खुफिया एजेंसियों, बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर-
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का निर्माण उन्नाव जनपद के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस विश्वविद्यालय में तकनीकी, प्रबंधन, विज्ञान, मानविकी, और कला जैसे विषयों की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाएगी। परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम, प्रयोगशालाएं, छात्रावास, खेल मैदान और रिसर्च सेंटर जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।
छात्रों और शिक्षकों को करेंगे संबोधित-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन समारोह के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों को संबोधित करेंगे। वे राज्य सरकार की शिक्षा नीति, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभाव और युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी शिक्षा की दिशा में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डालेंगे।
यातायात व्यवस्था में बदलाव-
कार्यक्रम को देखते हुए नवाबगंज टोल प्लाजा व आसपास के क्षेत्रों में यातायात रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
11:00 बजे प्रस्थान 5 कालिदास मार्ग, लखनऊ
11:05 बजे आगमन हेलीपैड ला मार्टीनियर कालेज ग्राउण्ड लखनऊ
11:05 बजे प्रस्थान हेलीपैड ला मार्टीनियर कालेज ग्राउण्ड लखनऊ
11:20 बजे आगमन हेलीपैड - चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी परिसर, उन्नाव
11:25 बजे प्रस्थान हेलीपैड चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी परिसर, उन्नाव
11:30 बजे आगमन कार्यक्रम स्थल- चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन, उन्नाव
11:30 बजे से 12:30 बजे चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन।
12:30 बजे प्रस्थान भवन, उन्नाव कार्यक्रम स्थल- चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासनिक
12:35 बजे आगमन हेलीपैड - चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी परिसर, उन्नाव
12:40 बजे प्रस्थान हेलीपैड - चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी परिसर, उन्नाव
12:55 बजे आगमन हेलीपैड ला मार्टीनियर कालेज ग्राउण्ड, लखनऊ
12:55 बजे प्रस्थान हेलीपैड ला मार्टीनियर कालेज ग्राउण्ड, लखनऊ
13:00 बजे आगमन 5, कालिदास मार्ग, लखनऊ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!