TRENDING TAGS :
Unnao News : सफीपुर में मखदूम शाह सफी का तीन दिवसीय उर्स शुरू, धार्मिक व राजनैतिक हस्तियां होंगी शामिल
Unnao News: सूफ़ी संत हज़रत मखदूम शाह सफी का तीन दिवसीय सालाना उर्स आज 15 जुलाई मंगलवार से विधिवत रूप से शुरू हो गया है। यह उर्स 17 जुलाई गुरुवार तक चलेगा।
Unnao News : सफीपुर कस्बे में सूफ़ी संत हज़रत मखदूम शाह सफी का तीन दिवसीय सालाना उर्स आज 15 जुलाई मंगलवार से विधिवत रूप से शुरू हो गया है। यह उर्स 17 जुलाई गुरुवार तक चलेगा। मोहल्ला पीर जादगान स्थित दरगाह पर होने वाला यह उर्स सर्वधर्म सद्भाव और गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक माना जाता है।
उर्स को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए *वज्मे सफविया से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सज्जादा नशीं नवाजिश मोहम्मद सफवी समदी मियां एवं अफजाल मोहम्मद फारूखी के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सोमवार को दरगाह की विशेष साफ-सफाई की गई, समा महफ़िल की जगह को सजाया गया और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने-खाने की समुचित व्यवस्था की गई।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कव्वालियों की महफ़िल, चादरपोशी, मिलाद शरीफ़ और फातिहा जैसे धार्मिक आयोजन शामिल होंगे। आयोजकों ने बताया कि उर्स के दौरान देश के कई हिस्सों से आए मशहूर मुस्लिम धर्मगुरु, विभिन्न दरगाहों के सज्जादा नशीं, पीर, औलिया और कई राजनीतिक हस्तियाँ शिरकत करेंगी।
उर्स के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं में उर्स को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है और दरगाह परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आयोजन समिति ने सभी समुदायों के लोगों से शिरकत करने की अपील की है ताकि भाईचारे और एकता का संदेश और भी मज़बूत हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!