TRENDING TAGS :
Etah News: फर्जी वसीयत से जमीन हड़पने का मामला, नौ साल बाद दर्ज हुई FIR
Etah News: फर्जी वसीयत से ज़मीन कब्जे के मामले में 9 साल बाद मुकदमा दर्ज।
Etah News
Etah News: जिले के अवागढ़ क्षेत्र में एक महिला की पुश्तैनी जमीन हड़पने के मामले में नौ साल बाद बड़ा कदम उठाते हुए अदालत के आदेश पर पूर्व उपजिलाधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार और राजस्व कर्मचारियों समेत 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस कार्रवाई से तहसील स्तर पर हड़कंप मच गया है।
मामला खटोटा गांव निवासी कंठश्री पुत्री बनारसी लाल का है। पीड़िता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया कि उसके पिता ने जीवनकाल में अपनी सम्पत्ति उसके नाम वसीयत की थी। बावजूद इसके, दबंगों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी वसीयत तैयार कर कृषि भूमि और मकान अपने नाम करा लिए। पीड़िता ने इसे लेकर लगातार न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और नौ साल बाद उसे राहत मिली।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा के आदेश पर अवागढ़ कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन एसडीएम महीपाल सिंह, तहसीलदार बी.के. छत्रपति, इलाका लेखपाल महेश यादव, एक राजस्व निरीक्षक सहित 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इनमें शिवराज, सत्यभान सिंह, प्रेमवती, आधार और प्रदीप यादव जैसे स्थानीय दबंग भी शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक अवागढ़ अखिलेश दीक्षित ने बताया कि अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।पीड़िता कंठश्री का कहना है कि दबंग आरोपी लंबे समय से उसकी पैत्रिक सम्पत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे तथा कर भी लिया था । राजस्व विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता ने पूरे प्रकरण को और गंभीर बना दिया है। न्यायालय की इस कार्रवाई से न केवल आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसा है, बल्कि तहसील स्तर पर कामकाज के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!