×

Etah News: गालीबाज दरोगा का दिखा गुंडों जैसा रूप, पुलिस की छवि पर उठ रहे सवाल

Etah News: दरोगा सुरेंद्र यादव, सार्वजनिक स्थल पर एक युवक को पकड़कर अशोभनीय भाषा में मां वहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

Sunil Mishra
Published on: 4 July 2025 6:25 PM IST
Galibaz Darogas appearance as thugs, questioning police image
X

गालीबाज दरोगा का दिखा गुंडों जैसा रूप, पुलिस की छवि पर उठ रहे सवाल (Photo- Newstrack)

Etah News: एटा जनपद के थाना रिजोर क्षेत्र में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव का सरेआम बीच बाजार अभद्र भाषा व्यवहार गमछा बांधे गुंडो जैसा रूप इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल हो रहे एक वीडियो में दरोगा सुरेंद्र यादव, सार्वजनिक स्थल पर एक युवक को पकड़कर अशोभनीय भाषा में मां वहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। यह घटना कस्बा रिजोर की बताई जा रही है, जहां दो बाइकों की भिड़ंत के बाद विवाद हो गया था।

दरोगा ने किया आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग

इसी दौरान IGRS प्रकरण की जांच के लिए जा रहे एसआई सुरेंद्र यादव मौके से गुजर रहे थे। झगड़े को देखकर वे रुक गए और एक युवक को पकड़कर सरेआम गाली-गलौज करने लगे। खास बात यह रही कि दरोगा ने वर्दी की टोपी उतारकर सिर पर गमछा बांध रखा था और खुलेआम आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे थे।


वीडियो में दरोगा द्वारा मां-बहन की गंदी गालियां देते हुए दिखना पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करता है। यह वीडियो भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति द्वारा चुपचाप रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

थाना प्रभारी रिजोर जितेंद्र कुमार गौतम ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि दरोगा IGRS मामले की जांच में जा रहे थे और रास्ते में झगड़ा देखकर बीच-बचाव के लिए रुके। दोनों पक्षों को थाने लाकर धारा 151 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस को संवेदनशील व्यवहार के निर्देश

हालांकि, आमजन का कहना है कि पुलिस से बेहतर व्यवहार की अपेक्षा रहती है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समय-समय पर पुलिस को संवेदनशील व्यवहार के निर्देश देते रहे हैं, लेकिन ऐसे दबंग और गालीबाज पुलिसकर्मी विभाग की साख को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पूरा मामला एटा जनपद के थाना रिजोर क्षेत्र का है, जिसकी अब प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा जोरों पर है ।

अब देखना है कि इस गाली बाज दरोगा के खिलाफ अधिकारी कुछ करते हैं या यूं ही उसे जनता से अभद्रता करने गालियां देने तथा गुंडो के रूप में घूमने की छूट प्रदान करते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक से फोन से बात करने के प्रयास के बाद भी उनसे बात नहीं हो सकी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story