Etah News: नल में करंट दौड़ने से 11 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Etah News: एटा में समरसेबल नल में करंट से 11 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत

Sunil Mishra
Published on: 2 Sept 2025 10:49 AM IST
Etah News: नल में करंट दौड़ने से 11 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
X

Etah News: एटा, 2 सितम्बर उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला जगरूप में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर लगे समरसेबल नल में अचानक करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से 11 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना से गांव और परिवार में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान सृष्टि (11) पुत्री राजकुमार के रूप में हुई है। मंगलवार को सृष्टि रोज की तरह नल से पानी भरने गई थी। इसी दौरान अचानक नल में करंट आ गया और बच्ची करंट की चपेट में आकर गिर पड़ी। परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे और आनन-फानन में उसे एटा मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोहराम के बीच परिजनों ने मासूम का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और चिकित्सक को दिखाने के बाद शव सीधे घर ले गए। परिवार का कहना है कि वह बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जगदीश कुमार ने बताया कि ‘‘गांव नगला जगरूप में समरसेबल नल से पानी भरते समय करंट की चपेट में आने से 11 वर्षीय सृष्टि की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर शव अपने घर ले गए हैं।’’गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि समरसेबल के तारों में लीकेज के कारण नल में करंट दौड़ा, जिससे हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मौके की जानकारी जुटाई जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!