TRENDING TAGS :
Etawah News: भैंस चराने गई 12 वर्षीय किशोरी की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
Etawah News: श्मशान घाट के पास बने पानी से भरे गहरे गड्ढे के पास उसका पैर फिसल गया और वह उसमें गिर गई।
भैंस चराने गई 12 वर्षीय किशोरी की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत (photo: social media )
Etawah News: इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र के गांव मुरैथा के डेरा बंजारा शहजादपुर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें भैंस चराने गई 12 वर्षीय किशोरी की पानी भरे गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सुप्रिया, जयवीर सिंह की सबसे छोटी बेटी थी और कक्षा पांच की छात्रा थी। बताया गया कि मंगलवार दोपहर वह गांव के बाहर भैंस चराने गई थी। इस दौरान श्मशान घाट के पास बने पानी से भरे गहरे गड्ढे के पास उसका पैर फिसल गया और वह उसमें गिर गई। पास ही में गांव की एक बुजुर्ग महिला भी पशु चराने गई थी, जिसने घर जाकर सूचना दी कि काफी देर से सुप्रिया दिखाई नहीं दे रही है।
परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। गड्ढे से थोड़ी दूरी पर सुप्रिया की चप्पल और डंडा पड़ा मिला, जिससे आशंका हुई कि वह पानी में गिर गई होगी। ग्रामीणों ने पानी में तलाश शुरू की, लेकिन करीब चार घंटे बाद ही उसकी लाश गड्ढे में दिखाई दी। तत्काल उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
सूचना पाकर इकदिल पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता जयवीर सिंह ने बताया कि सुप्रिया उनके दो बेटों—नीरज और धीरज—और चार बेटियों में सबसे छोटी थी। घटना के बाद उसकी मां शीला देवी, बहनें वंदना, अर्चना, रंजना और दोनों भाई गहरे सदमे में हैं। गांव के लोगों ने बताया कि गड्ढा काफी गहरा था और उसमें बरसाती पानी भरा हुआ था, जिसके कारण किसी को अंदाजा नहीं था कि वहां हादसा हो सकता है। इस घटना से परिवार के साथ-साथ ग्रामीण भी काफी सदमे में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!