TRENDING TAGS :
20 रुपये लेकर बच्चों को दिखाता था अश्लील वीडियो, खुल गई पोल तो पुलिस ने किया अरेस्ट
एटा में बच्चों को अश्लील फिल्म दिखाने वाला दुकानदार गिरफ्तार| दूसरा आरोपी फरार है।
etah news
Etah News: एटा पुलिस ने एक व्यक्ति को नाबालिग बच्चों को अश्लील फिल्म दिखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह इसके लिए वह बच्चों से 20 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज करता था। उसकी इस हरकत को कुछ बच्चों ने ही मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखते हुए वीडियो शूट कर लिया जिसके बाद यह वीडियो पुलिस के हाथ लग गया।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दूसरे की अभी भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने अश्लीलता फैलाने और बच्चों को अश्लील सामग्री कंज़्यूम कराने की धाराओं में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।
मोबाइल से एक बच्चे ने बनाया था वीडियो
अलीगंज तिराहे के पास कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले मानपुर के सर्वेश और सोनू की मोबाइल शॉप है। इस दुकान पर दिन में बच्चे पहुंच जाते थे और फिर 20 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से उन्हें दुकानदार द्वारा मोबाइल उपलब्ध करा दिया जाता था। बच्चे दिनभर आते-जाते रहते थे। हैरानगी की बात यह है कि आसपास के लोगों को तो कभी शक भी नहीं हुआ कि आखिर दुकान में कैसा माजरा चल रहा है। इनमें से कई बच्चे तो ऐसे हैं, जो विभिन्न स्कूलों में पढ़ते थे, लेकिन दुकानदार की बातों में आकर फंस जाते थे। एक बच्चे ने सोमवार को अश्लील फिल्में देखते बच्चों का अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया था। यह वीडियो किसी तरीके से मंडी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के हाथ लग गया। बच्चे से जब पूछताछ की गई तो उसने डर की वजह से दुकान और दुकानदार का नाम, पता बता सबकुछ दिया। इसके अलावा पुलिस ने जो बच्चे दुकान पर जाते थे, उनसे भी जानकारी की और मामला एक्सपोज हो गया। इसके बाद पुलिस ने दुकान पर छापा मारा तो वहां सोनू नाम का आरोपी मिल गया, पुलिस के हाथ मोबाईल भी लग गया है, जिसकी अभी छानबीन की जा रही है।
पुलिस के अनुसार इस मोबाइल शाप पर बच्चों को बिगाड़ने का खेल चल रहा था। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ ने बताया कि मामले की किसी के द्वारा शिकायत नहीं की गई थी, पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा था, जिसके आधार पर छानबीन की गई तो मामला सही पाया गया। सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सर्वेश की तलाश अभी भी की जा रही है। आरोपित को जेल भेजा गया है। इस मामले में मंडी चौकी प्रभारी मोहित शर्मा ने आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!