Etah News: छाती पर तमंचा रखकर बदमाशों ने राहगीर से की लूटपाट, जेवरात सहित लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ़

Etah News | Robbery Case | Crime News | UP Police | News in Hindi | Uttar Pradesh News Today | Latest Update in Hindi | News Track Hindi News | UP Ka Taaza Samachar in Hindi

Sunil Mishra
Published on: 11 May 2025 6:18 PM IST
Miscreants looted lakhs of cash including jewelery from passersby
X

बदमाशों ने राहगीर से जेवरात सहित लाखों की नकदी की लूटपाट (Photo- Social Media)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा कराने के लिए दिल्ली से अपने गांव लौट रहे एक युवक को गांव तक छोड़ देने की कहकर ईको गाड़ी में बैठा लिया। फिर ईको सवार सशस्त्र चार बदमाशों ने रास्ते मे गाड़ी को दूसरे रोड पर मोड़ कर तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपये की नकदी एवं जेवरात सहित लाखों रुपये का सामान लूट लिया और उसे रास्ते में छोड़ कर फरार हो गये। पीड़ित घटना की तहरीर लेकर थाना सकरौली पहुंच गया पुलिस घटना जांच में जुट गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव बसुंधरा निवासी धीरेन्द्र सिंह चौहान पुत्र रामेश्वर सिंह ओखला दिल्ली में रहते है तथा नोयडा में नौकरी करते है। गाँव में 14 मई से होने वाले श्रीमद भागवत कथा का आयोजन में सम्मिलित होने के लिए धीरेन्द्र शनिवार की शाम दिल्ली से अपने घर जाने के लिए टूण्डला आया तभी रात में लगभग ढाई बजे टूण्डला से अपने गांव जाने के लिए एक सवारी लेकर जा रही इको गाड़ी में बैठ गया।

सीने पर तमंचा रखकर की लूटपाट

एटा जाने की कहकर बैठाने वाली ईको गाड़ी जैसे ही राजावली चौराहा से जलेसर रोड की तरफ मुड़ी तो धीरेंद्र ने इसका विरोध किया। तभी गाड़ी में बैठे चार लोगों में से दो लोगों ने उसे दबोच लिया और सीने पर तमंचा रख दिया और ईको सवार बदमाश धीरेंद्र को धमकाने लगे और ईको गाड़ी जलेसर की तरफ चल दी गांव सकरौली मे आगे धर्मपुर चौराहे के पास एक पानी भरे बाजरा के खेत मे धीरेन्द्र को तमंचे के बल पर अंदर घुसा दिया और गाड़ी में रखे उसके दो बैग व एक खाटू श्याम की बड़ी मूर्ती, जेब में रखे 1900 रुपये व बैगों में रखी सोने की दो चैन, एक मंगल सूत्र, सात अंगूठी, मोबाइल, कपड़े और कथा कराने के लिए लेकर आया डेढ़ लाख रुपये लेकर लुटेरे फरार हो गए।

पुलिस ने बताया

घटना के सम्बन्ध में जानकारी क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है वह स्वम अभी थाना सकरौली में हैपुलिस ने तहरीर ले ली है थाना पुलिस पीड़ित के साथ घटना की जांच के लिए भेजी गयी है रास्ते मे पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों को भी ख़गाला जा रहा है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story